PM Svanidhi Yojna पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार रेहड़ी पटरी वाले उन सभी दुकानदारो को 10 हजार का लोन देगी जिसपर ब्याज की दर बहुत कम होगी.
1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मे इस योजना को मंजूरी दे दी गई है.
दुकानदारों को मिलेगा 10000 रुपया कोरोंना संकट मे सबसे ज्यादा दिक्कत रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारो को हुई है उनके आजीविका पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है
उन सभी लोगो के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत जो छोटे दुकानदार है उनको सस्ता कर्ज दिया जाएगा जिससे वे सभी अपनी दुकान चला सके.
इस योजना की खास बाते
PM SVANidhi Yojna की खास बाते यह है कि वे सभी छोटे कारोबारी फिर से अपनी बंद पड़ी दुकानों को खोल सकते है.
कितना मिलता है लोन : पीएम स्वनिधि योजना मे 10 हजार का लोन दिया जाएगा जो बिल्कुल असान किस्तो के साथ दिया जाएगा जिसमें किसी तरह की गारंटी की जरूर नहीं पड़ेगी और इसे बिना किसी शर्त के आपको दिया जाएगा.
किसको दिया जाएगा लोन : PM SVANidhi Yojna के तहत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदार जो संकट काल मे अपनी दुकान बंद कर दिए है वे फिर से अपनी दुकान शुरू कर सकते है इसमें सब्जी, फल, लॉन्ड्रिंग, पान दुकान चलाने वाले लोन ले सकते है.
कितना ब्याज देना होगा : PM SVANidhi Yojna का लाभ लेने वालों को रियायती दरो पर लोगो को कर्ज मिलेगा और समय पर पैसा चुकने वाले को ब्याज मे छुट दी जाएगी.
स्कीम के तहत कितने राशि की मंजूरी है : PM SVANidhi Yojna मे सरकार ने स्ट्रीट वेंडरो की मदद करने के लिए 5,000 करोड़ राशि की मंजूरी दी है जिसको लेने के लिए आपको आसान शर्तो के साथ दिया जाएगा इसमें कोई बड़ी शर्त नही रखी गई है.
कितने लोगों को फायदा मिलेगा : सरकार की माने तो लाखो वेंडरो को इससे फायदा मिलेगा. इस योजना से सूदखोरो के चंगुल से बच सकते है क्युकि सूदखोर छोटी से रकम के बदले बहुत ज्यादा ब्याज वसूली करते है इस स्कीम के आ जाने से सूदखोरी से बच सकते है.
आवेदन कैसे करे : प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmsavnidhi पे जाना होगा उसके बाद होम पेज पे इसकी जानकारी आ जाएगी.
होम पेज पे “प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन” दिखाई देगा जिसमें आप तीन स्टेप को ध्यान से पढ़कर “व्यू मोर” पे क्लिक करे जिसके बाद आपको सभी नियम और शर्त डिटेल के साथ दिखाई देगा.
अब आप व्यू/डाउनलोड फार्म पे क्लिक करे.
पहले प्वाइंट के बाद नीले रंग से हाईलाइट हो जाएगा उसके बाद पीएम स्वनिधि योजना फार्म खुल जाएगा. यह फार्म पीडीएफ मे डाउनलोड होगा.
एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड होने के बाद उसमे मांगी गई जानकारी को ठीक तरह से भरे उसके बाद अपनी जरूरी कागजात उस फार्म के साथ लगा दे और फार्म को अधिकृत संस्थान मे जमा कर दे.
संस्थानों की सूची कैसे देखें?
संस्थानों की सूची लिस्ट देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें Check Here
आप यह भी ध्यान मे रखे कि आपके द्वारा जमा किया गया फार्म का लिस्ट भी वही पर आएगा जहा से आपने फार्म को डाउनलोड किया था यानी “प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन” सेक्शन मे ‘व्यू मोर’ मोर पर क्लिक करना होगा. आपके बाई ओर लेंडर्स लिस्ट का विकल्प होगा उसपर क्लिक करने के बाद लोन देने वाले संस्थान की सूची सामने आ जाएगी.
सभी जानकारी स्मार्ट आईकार्ड मे उपलब्ध रहेगी :आपको बता दे कि फुटपाथ पे दुकानदारो को स्मार्ट आईकार्ड मिलेगा जिसपर उनकी सभी जानकरी उपलब्ध रहेगी उस आईकार्ड मे चिप्स लगा रहेगा जिसमें नाम, वर्तमान और स्थायी पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, स्थान, रोजगार के प्रकार आदि शामिल रहेगा.
उसके अलावा आईकार्ड जारी होने की तारीख और खत्म होने होने की तारीख भी मौजूद रहेगा. कार्ड पे परिवार का विवरण के साथ फोटो और हस्ताक्षर भी रहेगा.
कार्ड के अनुसार लोन मिलेगा : सबसे खास बात यह है कि शहर मे बाजार विस्तार और वेंडरो को रोजगार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीट इवनिंग प्लान तैयार किया गया है. वेंडरो को स्मार्ट कार्ड के आधार पर बैंक बिना किसी गारंटी के उन्हें 10,000 का लोन देगी.
अगर वेंडर के द्वारा एक साल मे लोन चुका दिया जाता है तो PM SVANidhi Yojna के अंतर्गत उन्हें दुबारा 50 हजार का लोन दिया जा सकता है.