Google Play Store पर Paytm एप वापस से दिखने लगा है। अब Android के यूजर्स Paytm एप को Google Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं और इसकी Service का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, शुक्रवार सुबह Google ने Google Play Store से Paytm एप को हटा दिया था, जिसके कारण Paytm एप को Android यूजर्स कुछ समय तक Download नहीं कर पा रहे थे।
हालांकि, इस दौरान Paytm Mall, Paytm For Business, Paytm Money App, Google Play Store पर मौजूद थे।
वहीं, Apple मोबाइल के Google Play Store पर यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि यहां Paytm एप लगातार विजिबल रहा।
Paytm ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
Google द्वारा Google Play Store से एप हटाए जाने के बाद Paytm ने कहा था कि एप को अस्थायी तौर पर Google Play Store से हटाया गया है।
Paytm ने ट्वीट करके कहा था कि Paytm फिलहाल Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे। आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आप जल्द ही पहले की तरह Paytm एप का इस्तेमाल कर पाएंगे।