Saturday, July 27, 2024
HomeTechnologyWhatsApp में आया नया फीचर, अब बेवजह के Message...

WhatsApp में आया नया फीचर, अब बेवजह के Message नहीं करेंगे परेशान

TECHNOLOGY : WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. निजी जिंदगी से लेकर Office तक के काम अब WhatsApp पर ही किया जा हैं.

जाहिर सी बात है कि आपको कई ऐसे Whatsapp Groups से जबर्दस्ती जोड़ दिया जाता हैं जिनमें आप खुद शामिल नहीं करना चाहते हैं. फिर बार बार इन Whatsapp Groups के Notification भी बेवजह परेशान करते रहते हैं.

लेकिन अब Whatsapp में एक ऐसा फीचर आ गया हैं जो आपको इस परेशानी से आपको हमेशा हमेशा के लिए राहत दिलाएगा.

आया Mute Forever का ऑप्शन

Facebook के स्वामित्व वाले Messaging Platform Whatsapp ने आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए हमेशा के लिए Mute Forever का Option Update किया है.

Android और iOS यूजर्स के लिए इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा Whatsapp ने Twitter पर शेयर की है. Messaging Platform ने पुष्टि की है कि यह नया फीचर Whatsapp पर Web Version के लिए भी उपलब्ध होगा.

दरअसल अगर आप किसी Whatsapp Group के Chats से ज्यादा वास्ता नहीं रखना चाहते हैं तो उसे सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही म्यूट करने का ऑप्शन था.

App Users को कुछ घंटों, हफ्तों या एक साल के लिए चैट को Mute करने की अनुमति देता था. लेकिन, अब 1 साल के लिए Mute Chat के Option को हमेशा के लिए हटा दिया है.

New Mute Option के आने से उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो कुछ Chats को कभी UnMute नहीं करना चाहते हैं. नए Mute फीचर को OTA Update के जरिए रोल आउट किया जाएगा.

ऐसे करें Whatsapp को Update

WhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको अपने Android डिवाइस पर Google Play स्टोर पर जाना होगा. iPhone के मामले में, App Store से ही अपडेट करें.

Messaging Application को अपडेट करने से पहले अपने डिवाइस को एक Stable Wife Connection से कनेक्ट करना सुनिश्चित करें.

Update करने के बाद, आपको Settings Menu में Mute ऑप्शन के तहत एक लिस्ट में ‘Mute Forever’ फीचर मिलेगा.

उस विशेष चैट को हमेशा के लिए Mute करने के इस Option पर क्लिक करें.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeTechnologyWhatsApp में आया नया फीचर, अब बेवजह के Message नहीं करेंगे परेशान

WhatsApp में आया नया फीचर, अब बेवजह के Message नहीं करेंगे परेशान

TECHNOLOGY : WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. निजी जिंदगी से लेकर Office तक के काम अब WhatsApp पर ही किया जा हैं.

जाहिर सी बात है कि आपको कई ऐसे Whatsapp Groups से जबर्दस्ती जोड़ दिया जाता हैं जिनमें आप खुद शामिल नहीं करना चाहते हैं. फिर बार बार इन Whatsapp Groups के Notification भी बेवजह परेशान करते रहते हैं.

लेकिन अब Whatsapp में एक ऐसा फीचर आ गया हैं जो आपको इस परेशानी से आपको हमेशा हमेशा के लिए राहत दिलाएगा.

आया Mute Forever का ऑप्शन

Facebook के स्वामित्व वाले Messaging Platform Whatsapp ने आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए हमेशा के लिए Mute Forever का Option Update किया है.

Android और iOS यूजर्स के लिए इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा Whatsapp ने Twitter पर शेयर की है. Messaging Platform ने पुष्टि की है कि यह नया फीचर Whatsapp पर Web Version के लिए भी उपलब्ध होगा.

दरअसल अगर आप किसी Whatsapp Group के Chats से ज्यादा वास्ता नहीं रखना चाहते हैं तो उसे सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही म्यूट करने का ऑप्शन था.

App Users को कुछ घंटों, हफ्तों या एक साल के लिए चैट को Mute करने की अनुमति देता था. लेकिन, अब 1 साल के लिए Mute Chat के Option को हमेशा के लिए हटा दिया है.

New Mute Option के आने से उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो कुछ Chats को कभी UnMute नहीं करना चाहते हैं. नए Mute फीचर को OTA Update के जरिए रोल आउट किया जाएगा.

ऐसे करें Whatsapp को Update

WhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको अपने Android डिवाइस पर Google Play स्टोर पर जाना होगा. iPhone के मामले में, App Store से ही अपडेट करें.

Messaging Application को अपडेट करने से पहले अपने डिवाइस को एक Stable Wife Connection से कनेक्ट करना सुनिश्चित करें.

Update करने के बाद, आपको Settings Menu में Mute ऑप्शन के तहत एक लिस्ट में ‘Mute Forever’ फीचर मिलेगा.

उस विशेष चैट को हमेशा के लिए Mute करने के इस Option पर क्लिक करें.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -