मुजफ्फरपुर: Bihar University की ओर से आयोजित “B.Ed. 1st Year” व “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा के पैटर्न में हुई गलती से रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
उन्होंने बताया की B.Ed. की परीक्षा के पैटर्न में हुई गलती पर छात्र-छात्राएं परेशान थीं, की इससे रिजल्ट प्रभावित न हो जाए।
“B.Ed. 1st Year” व “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा में तीन व पांच ही खंड दिये थे। जबकि, निर्देश में अधिक खंडो से एक-एक प्रश्न का उत्तर लिखना था।
इस पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया की विधार्थियों की ओर से लिखें गए उत्तर के अनुसार ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
विधार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
उन्होंने बताया की इन परीक्षाओं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा।