Sunday, May 28, 2023

मैट्रिक परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी, यहां देखें किस दिन किन विषयों की हैं परीक्षा

SHARE

BSEB : Bihar School Examination Board Patna ने Matric Exam-2021 के लिए वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम को जारी कर दिया हैं।

Matriculation Examination 17 फरवरी से शुरू होगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी।

परीक्षा रोजाना 2 पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

Matric Exam 10 Year Question : Available Soon

दोनों पालियों के पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा।

ऐच्छिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से

ऐच्छिक विषय: गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित होगी।

विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन(Internal Assessment) और सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम पर आधारित Literacy Activity व Project Work एवं विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य

यह भी पढ़े :  Bihar B.ED. Admission 2023 : इस दिन जारी होगी बीएड में नामांकन के लिए 2nd मेरिट लिस्‍ट, यहां जानिए कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

एवं ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा का स्टैंडर्ड मार्क्स फॉयल एवं सभी विद्यालय प्रधान संबंधित DEO के कार्यालय में 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करायेंगे।

नेत्रहीन को अतिरिक्त समय

नेत्रहीन और लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को समिति की ओर से लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

Matric Exam Date 2021 Exam Routine (परीक्षा कार्यक्रम)

परीक्षा की तिथि/दिनप्रथम पाली
(प्रथम शिफ्ट)
द्वितीय पाली
(द्वितीय शिफ्ट
)
17.02.2021
बुधवार
विज्ञान
(09:30am से 12:15pm)
विज्ञान
(01:45pm से 04:30pm)
18.02.2021
गुरुवार
गणित
(09:30am से 12:45pm)
गणित
(01:45pm से 05:00pm)
19.02.2021
शुक्रवार
सामाजिक विज्ञान
(09:30am से 12:45pm)
सामाजिक विज्ञान
(01:45pm से 04:30pm)
20.02.2021
शनिवार
अंग्रेजी (सामान्य)
(09:30am से 12:45pm)
अंग्रेजी (सामान्य)
(01:45pm से 05:00pm)
22.02.2021
सोमवार
मातृभाषा ( हिंदी, उर्दू, बंगला
मैथिली)
(09:30am से 12:45pm)
मातृभाषा ( हिंदी, उर्दू, बंगला
मैथिली)
(01:45pm से 05:00pm)
23.02.2021
मंगलवार



nearnews
द्वितीय भारतीय भाषा
(हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लियेे राष्ट्र भाषा हिंदी)
(09:30am से 12:45pm)
द्वितीय भारतीय भाषा
(हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लियेे राष्ट्र भाषा हिंदी)
(01:45pm से 05:00pm)
24.02.2021
बुधवार
ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथली, फ़ारसी एवं अरबी)
(09:30am से 12:45pm)
(गृह विज्ञान, संगीत एवं ललित कला)
(09:30am से 12:15pm)
ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथली, फ़ारसी एवं अरबी)
(01:45pm से 05:00pm)
(गृह विज्ञान, संगीत एवं ललित कला)
(01:45pm से 04:30pm)

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.