Wednesday, June 7, 2023

घर पर रखे बच्चों के खिलौने के साथ वीडियो बनाये और जीते एक लाख से ज्यादा का इनाम, बस करना होगा यह काम

SHARE

अगर आपके घर में भी कोई छोटा सा बच्चा है तो आप उनके एक खिलौने से अच्छा खासा पैसा जीत सकते हैं. जी हां, Bharat Sarkar आपको एक खिलौने से एक लाख रुपये से भी ज्यादा पैसा जीतने का अवसर दे रही है.

बच्चों के खिलौनों के साथ खेलते हुए कुछ वीडियो सरकार ने मांगे हैं, जिनके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा जीत सकते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कोई खिलौना से पैसा कैसे जीत सकता हैं और सरकार किस तरह से ये पैसा दे रही है…

दरअसल, Bharat Sarkar ने एक Contest की शुरुआत की है, इस Contest में आप अपने घर के बच्चों के खिलौने के आधार पर भाग ले सकते हैं.

इस Contest में आपको बच्चे के किसी भारतीय खिलौने (Indian Toys) के साथ खेलते हुए एक Video Sarkar को देना है.

Video के आधार पर Bharat Sarkar के तरफ से विजेताओं के नाम जारी किया जाएगा.

इन विजेताओं को पैसे के साथ ही कई गिफ्ट हैंपर भी दिए जाएंगे. आइए जानते हैं आप किस तरह से इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं…

यह भी पढ़े :  Sarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों को दे रही 15,000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

क्या है ये कॉन्टेस्ट?

Bharat Sarkar ने लोगों से बच्चों के Video मांगे हैं, जिसमें वो किसी हिंदुस्तानी खिलौने (Indian Toys) के साथ खेल रहे हों.

यानी कि वो खिलौना जो India में बना हो और वो आपके बच्चों को काफी पसंद हों. अगर आपके बच्चे को भी कोई भारतीय खिलौना (Indian toys) पसंद है तो आप इस Contest में हिस्सा ले सकते हैं.

इसमें आपको अपने बच्चे के भारतीय खिलौने (Indian Toys) के साथ खेलते हुए एक Video शूट करना है

और उसे नीचे बताये गए प्रोसेस के जरिए Sarkar तक भेजना है. दरअसल इसे आपको MyGov वेबसाइट पर अपलोड करना है.

क्या करना होगा?

पहले बच्चे का एक Video Share करें और इसमें बच्चों का चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए.

साथ ही आपको इस Video के साथ यह भी बताने होंगे कि आखिर आपके बच्चे को यह हिंदुस्तानी खिलौना (Indian Toys) पसंद क्यों है?

इसके लिए आपको कोई Video अच्छे से शूट करवाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर इसे अपने फोन से ही शूट कर सकते है. आप खुद का Video शूट करके भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े :  Cabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर भर्ती, 92,000 तक सैलरी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

क्या मिलेगा इनाम?

इस Contest के विजेताओं को 1.5 लाख रुपये तक के इनाम और कई गिफ्ट हैंपर्स (Reward and many Gift Hoppers) दिया जाएगा.

वीडियो अपलोड करते वक्त इन बातों का रखे ध्यान

◾ सबसे पहले वीडियो को YouTube चैनल पर अपलोड करें.

◾ फिर Contest में हिस्सा लेने के लिए MyGov पर लॉगिन करें.

◾ इसमें कमेंट सेक्शन में बच्चे का वीडियो का YouTube लिंक वहां पेस्ट करें.

◾ अगर आप Facebook, Instagram पर वीडियो शेयर कर रहे हैं तो @MyGovIndia करें ताकि इससे आपके वीडियो की रीच बढ़ेगी.

कब तक कर सकते हैं एप्लाई?

आप इस Contest में 25 February 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

इन बातों का ध्यान रखें

◾ वीडियो अच्छा से दिखने योग्य होना चाहिए.

◾ Video Upload के बाद यह प्रोपर्टी IBEF की हो जाएगी.

◾इसमें कम से कम तीन साल के बच्चे का Video होना चाहिए.

◾ आप बिना बच्चे का भी वीडियो बना सकते हैं.

◾ यह ध्यान रखना है कि खिलौना भारत (Indian Toys) में ही बना होना चाहिए.

वीडियो Contest में भाग लेने के लिए यहां क्लिके करें

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY