Bihar Sarkari Naukri : होली से पहले Bihar Staff Selection Commission द्वारा करीब 2000 से अधिक पदों के लिए Vacancy निकाले जाने की सूचना है.
बताया जा रहा हैं कि Second 12th Level Examination के लिए Staff Selection Commission के पास विभिन्न विभागों से अधिकयाचना आने लगा है.
अब तक 1500 Vacancy आयी है और सभी विभागों से Vacancy के आने पर इनके दो से ढाई हजार के बीच हो जाने का अनुमान बताया गया है.
बता दें कि, इसका विज्ञापन सात वर्षों के बाद आयेगा. इससे पहले वर्ष 2014 में First 12th Level Examination का विज्ञापन निकला था.
आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने बताया कि सभी विभागों से अभी अधियाचना आने का इंतजार किया जा रहा हैं. इसी माह के अंत तक इनके आ जाने की संभावना हैं. आते ही Vacancy से सम्बंधित इसका विज्ञापन भी निकाल दिया जायेगा.
तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए रिक्ति बढ़ कर हुई दो हजार
Third Graduate Level Exam के लिए Vacancy की संख्या में पिछले चार-पांच दिनों में 500 की बढ़ोतरी हुआ है.
पहले यह डेढ़ हजार था जो अब बढ़ कर शनिवार तक लगभग दो हजार हो गया था.
इनमें अभी और भी वृद्धि होगा क्योंकि कई ऐसे विभाग है जहां से अभी और अधियाचना आना बाकी है. इस माह के अंत तक इसका विज्ञापन भी आ जाएगा.