Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsबिहार बेरोजगारी भत्ता 2020-21: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020-21: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन

Unemployment Allowance: बेरोजगारी भत्ता के लिए “Online Apply” करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस योजना का लाभ किन किन नागरिकों को मिलेगा।

आपको बता दें की बिहार सरकार द्वारा “बेरोजगारी भत्ता योजना” उन नागरिकों को दी जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पढ़ाई करने के लिए उनको आर्थिक मदद की जरूरत है।

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 1000/- प्रतिमाह की दर से बिहार सरकार की तरफ से दी जाती है।

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को Berojgari Bhatta की राशि उनके सीधें बैंक खातें में हस्तांतरित की जाती है।

इस योजना के लिए यहां देखें पात्रता:-

1. बिहार का निवासी होना जरूरी है।

2. 12वीं पास या इसके समक्ष डिग्री होनी जरूरी है या फिर स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी हैं।

3. आवेदक का सालाना 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए।

4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

5. आवेदक पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए।

Berojgari Bhatta के लिए आवश्यक कागजात:-

1. आधार कार्ड (आवेदक का)

2. निवास प्रमाण पत्र।

3. आय प्रमाण पत्र।

4. आयु प्रमाण पत्र।

5. शैक्षित योग्यता का प्रमाण (12 वीं पास मार्कशीट या स्नातक या पोस्ट स्नातकोत्तर की डिग्री)

6. बिहार का बोनाफाइड।

7. मोबाइल नंबर।

8. पासपोर्ट साइज फोटो।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आप “शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

2. उसके बाद होम पेज “New Application Registration” का विक्लप दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

3. उसके बाद एक “Application Form” खुलेगा।

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई (Apply Online Berojgari Bhatta ) – Click Here

4. उसके बाद आवेदक अपना नाम, इमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर “Send OTP” पर किल्क करें।

5. उसके बाद इमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर भेजे गए “OTP” को डालें।

6. उसके बाद “Captch Code” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

7. उसके बाद होम पेज पर एक “Application Status” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें|

8. उसके बाद Aadhar No., D.O.B. एवं Captcha Code डालकर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

9. उसके बाद आपके “Application Status” वाला एक नया पेज खुलेगा।

10. उसके बाद आप “बेरोजगारी भत्ता” के लिए “Online Apply” कर सकते हैं।

किसी भी तरह की सहायता के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Helpline Number – 1800 3456 444

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsबिहार बेरोजगारी भत्ता 2020-21: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020-21: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन

Unemployment Allowance: बेरोजगारी भत्ता के लिए “Online Apply” करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस योजना का लाभ किन किन नागरिकों को मिलेगा।

आपको बता दें की बिहार सरकार द्वारा “बेरोजगारी भत्ता योजना” उन नागरिकों को दी जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पढ़ाई करने के लिए उनको आर्थिक मदद की जरूरत है।

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 1000/- प्रतिमाह की दर से बिहार सरकार की तरफ से दी जाती है।

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को Berojgari Bhatta की राशि उनके सीधें बैंक खातें में हस्तांतरित की जाती है।

इस योजना के लिए यहां देखें पात्रता:-

1. बिहार का निवासी होना जरूरी है।

2. 12वीं पास या इसके समक्ष डिग्री होनी जरूरी है या फिर स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी हैं।

3. आवेदक का सालाना 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए।

4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

5. आवेदक पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए।

Berojgari Bhatta के लिए आवश्यक कागजात:-

1. आधार कार्ड (आवेदक का)

2. निवास प्रमाण पत्र।

3. आय प्रमाण पत्र।

4. आयु प्रमाण पत्र।

5. शैक्षित योग्यता का प्रमाण (12 वीं पास मार्कशीट या स्नातक या पोस्ट स्नातकोत्तर की डिग्री)

6. बिहार का बोनाफाइड।

7. मोबाइल नंबर।

8. पासपोर्ट साइज फोटो।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आप “शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

2. उसके बाद होम पेज “New Application Registration” का विक्लप दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

3. उसके बाद एक “Application Form” खुलेगा।

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई (Apply Online Berojgari Bhatta ) – Click Here

4. उसके बाद आवेदक अपना नाम, इमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर “Send OTP” पर किल्क करें।

5. उसके बाद इमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर भेजे गए “OTP” को डालें।

6. उसके बाद “Captch Code” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

7. उसके बाद होम पेज पर एक “Application Status” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें|

8. उसके बाद Aadhar No., D.O.B. एवं Captcha Code डालकर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

9. उसके बाद आपके “Application Status” वाला एक नया पेज खुलेगा।

10. उसके बाद आप “बेरोजगारी भत्ता” के लिए “Online Apply” कर सकते हैं।

किसी भी तरह की सहायता के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Helpline Number – 1800 3456 444

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -