Tuesday, June 6, 2023

स्नातक पार्ट- थ्री के परीक्षा फॉर्म में विषय का नंबर बदलने पर परीक्षा नियंत्रक ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए भरें गए “Online Examination Form” में कई छात्रों के “Subsidiary” विषय के नंबर बदल गये हैं।

आपको बता दें की यह कारनामा उस समय सामने आया, जब छात्रों ने दोबारा “User Id” एवं “Password” डालकर लॉगिन किया।

वहीं, छात्रों का कहना है कि स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” में 37 नंबर भरें थें, लेकिन अब 27 नंबर हो गये हैं।

अब इसे कैसे ठीक करें इसको लेकर छात्र परेशान हो गये हैं।

बता दें इस तरह का मामला “Psychology” विषय लेने वाले छात्रों की हुई है।

ऑनलाइन भरा गया था परीक्षा फॉर्म:-

एक छात्रा गुड़िया कुमारी ने बताया की “Subsidiary” विषय में Paper-1 में 32 और “Paper-2” में 27 नंबर था।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

जब हमने दोबारा “User Id” और “Password” डालकर लॉगिन कर फॉर्म चेक किये तो नंबर कम हो गये हैं।

बताया की अब “Paper-1” में 32 नंबर के जगह 28 और “Paper-2” में 27 नंबर के जगह 34 हो गये हैं।

गुड़िया कुमारी नाम की छात्रा परेशान है कि इसे कैसे ठीक किया जाए।

साइबर कैफे संचालकों ने भी की गलती:-

विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपना स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” साइबर कैफे से भरवाया था।

लेकिन, साइबर कैफे के संचालकों ने “Online Examination Form” भरने के दौरान गलती कर दी है।

वहीं, कई छात्रों के कॉलेज के नाम “Online Examination Form” भरते समय बदल गये हैं।

कॉलेज का नाम गलत होने के कारण “Online Examination Form” कॉलेज वेरीफाई नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने निर्देश दिया हैं की छात्रों को “Online Examination Form” भरने के बाद उसे कॉलेज से वेरीफाई कराना होगा।

प्राचार्यों ने की गलती: परीक्षा नियंत्रक

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की “Online Examination Form” सबमिट करने के दौरान कॉलेज और प्रचार्यो से भी गलती हुई है, लेकिन छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया की उसे ठीक कर लिया जाएगा। प्रचार्य भी छात्रों की आईडी से जाकर उसे ठीक कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY