Tuesday, March 19, 2024
HomeBiharस्नातक पार्ट- थ्री के परीक्षा फॉर्म में विषय का नंबर बदलने पर...

स्नातक पार्ट- थ्री के परीक्षा फॉर्म में विषय का नंबर बदलने पर परीक्षा नियंत्रक ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए भरें गए “Online Examination Form” में कई छात्रों के “Subsidiary” विषय के नंबर बदल गये हैं।

आपको बता दें की यह कारनामा उस समय सामने आया, जब छात्रों ने दोबारा “User Id” एवं “Password” डालकर लॉगिन किया।

वहीं, छात्रों का कहना है कि स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” में 37 नंबर भरें थें, लेकिन अब 27 नंबर हो गये हैं।

अब इसे कैसे ठीक करें इसको लेकर छात्र परेशान हो गये हैं।

बता दें इस तरह का मामला “Psychology” विषय लेने वाले छात्रों की हुई है।

ऑनलाइन भरा गया था परीक्षा फॉर्म:-

एक छात्रा गुड़िया कुमारी ने बताया की “Subsidiary” विषय में Paper-1 में 32 और “Paper-2” में 27 नंबर था।

जब हमने दोबारा “User Id” और “Password” डालकर लॉगिन कर फॉर्म चेक किये तो नंबर कम हो गये हैं।

बताया की अब “Paper-1” में 32 नंबर के जगह 28 और “Paper-2” में 27 नंबर के जगह 34 हो गये हैं।

गुड़िया कुमारी नाम की छात्रा परेशान है कि इसे कैसे ठीक किया जाए।

साइबर कैफे संचालकों ने भी की गलती:-

विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपना स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” साइबर कैफे से भरवाया था।

लेकिन, साइबर कैफे के संचालकों ने “Online Examination Form” भरने के दौरान गलती कर दी है।

वहीं, कई छात्रों के कॉलेज के नाम “Online Examination Form” भरते समय बदल गये हैं।

कॉलेज का नाम गलत होने के कारण “Online Examination Form” कॉलेज वेरीफाई नहीं कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने निर्देश दिया हैं की छात्रों को “Online Examination Form” भरने के बाद उसे कॉलेज से वेरीफाई कराना होगा।

प्राचार्यों ने की गलती: परीक्षा नियंत्रक

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की “Online Examination Form” सबमिट करने के दौरान कॉलेज और प्रचार्यो से भी गलती हुई है, लेकिन छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया की उसे ठीक कर लिया जाएगा। प्रचार्य भी छात्रों की आईडी से जाकर उसे ठीक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.