Sunday, May 28, 2023

नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट चेक कर निपटाएं अपना जरूरी काम

SHARE

छात्र हो या फिर जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद है. वैसे भी November का महीना छुट्टियों का महीना कहा जाता है.

फेस्टीव सीजर के दौरान November में दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहा हैं.

इसे लेकर देश के अलग अलग इलाकों में कई दिन Bank बंद रहेंगे. ऐसे में Bank बंद होने से आपको कई समस्याएं उत्पन्न हो सकता हैं.

अगर आप भी November महीने में Bank से जुड़े किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो फिर पहले यह जान लें कि कौन कौन से दिन Bank बंद रहेंगे और कौन से दिन Bank खुला रहेगा.

November में पांच रविवार पड़ रहा हैं. 01 November को रविवार था और 08, 15, 22 और 29 November रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगा.

यह भी पढ़े :  Free Online Certificate Courses : भारत में घर बैठे छात्रों को मिलेगा मुफ्त सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू…

14 और 28 November को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा हैं जिसके कारण दो दिन Bank बंद रहेगा.

14 November दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा,16 November सोमवार को भैया दूज के कारण भी Bank में छुट्टी रहेगी. 20 और 21 November को Bank छठ के मौके पर भी बंद ही रहेंगे.

30 November को गुरु नानक जयंती के मौके पर भी Bank बंद रहेगा. इसके अलवा पटना में 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैंक बंद रहेगा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.