Tuesday, June 6, 2023

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी छात्रों को देगा वाटरप्रूफ डिग्री, यहां पढ़ें क्या होगा खास

SHARE

Muzaffarpur: Bihar University में पढ़ रहे छात्रों को वाटरप्रूफ डिग्री मिलेगी।

इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की छात्रों को दी जाने वाली डिग्री नॉन टियरेबल कागज पर छपी होगी।

उन्होंने बताया की अगर डिग्री पर पानी भी गिर भी जाती हैं तो कोई नुकसान नहीं होगा।

बताया की इस तरह की डिग्री जनवरी तक बन जायेंगी और दीक्षांत समारोह में विधार्थियों को दे दी जायेगी।

7 सुरक्षा फीचर रहेंगे डिगी में

विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को दी जाने वाली नयी डिग्री में 7 सुरक्षा फीचर लगे रहेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बताया की इस डिग्री में “Barcode” के अलावा “QR Code” में भी रहेंगे। इससे कोई नकली डिग्री नहीं बना पायेंगा।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

वहीं, डिग्री पर “Digital Signature” और “Digital Stamp” रहेगा।

डिग्री के चारों कोनों पर पर भी “Security Features” रहेंगे, जो नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा।

इसे “Scanning” के द्वारा देखा जा सकेगा और यह डिग्री फटेगी भी नहीं।

इसके अलावा इस डिग्री को कैंची या चाकू से भी कटा नहीं जा सकेगा।

A4 Size में मिलेगा डिग्री:-

छात्रों को दी जानेवाली डिग्री A4 Size का होगा। पहले यह बड़े Size में दी जाती थी।

परीक्षा विभाग ने बताया की इस डिग्री का “Online Verification” ही हो सकेगा।

अभी इस डिग्री को कॉलेज में भेजा जायेगा. योजना यह भी है की छात्रों को घर भेजा जायेगा।

पहले से मिल रहा Digital Provisional Certificate:-

विश्वविद्यालय में पहले से ही “Digital Provisional Certificate” दी जा रही है और इस Certificate में कई फिचर लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

“Digital Provisional Certificate” की लांच विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राज कुमार मंडल ने की थी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया की अबतक कई छात्रों “Digital Provisional Certificate” मिल चुका है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY