Tuesday, June 6, 2023

Airtel यूजर्स को मिल रहा है फ्री YouTube Premium, ऐसे करें ऐक्टिवेट

SHARE

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों को तीन महीने तक के लिए YouTube Premium Subscription Free दे रही है.

गौरतलब है कि यह एक महीने के लिए YouTube Premium Subscription 129 रुपये में मिलता है, जबकि तीन महीने तक के लिए 399 रुपये देने परते हैं.

Airtel Thanks Rewards के तहत कंपनी अपने Subscriber को ये Offer दे रहा है. Airtel Thanks App में ये ऑप्शन दिया जा रहा है. जहां से इसे आसानी से Redeem किया जा सकता है.

YouTube Premium के फ़ायदों की बात करें तो इसमें विज्ञापन नहीं मिलता है. इसके अलावें इसे बैकग्राउंड में भी चलाया जा सकता हैं.

Picture in Picture मोड का भी सपोर्ट मिल जाता है. यानी किसी दूसरे ऐप यूज करते वक़्त भी Video देखना जारी रख सकते हैं.

यह भी पढ़े :  Bihar New Vacancy 2023 : बिहार में इन पदों पर बिना परीक्षा निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू...

Airtel के इस Offer को ऐसे करें Activate

Airtel Thanks App में जाना है और यहाँ पर More का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करने के उपरांत Airtel Rewards पर टैप करें.

App में नए है तो Add interest दर्ज करें. यहाँ पर ही YouTube Premium का Option दिखेगा. Terms and condition Except करके आप इस Offer को Redeem कर सकते हैं.

ये Offer उन Airtel Users के लिए है जिन्होंने पहले कभी भी YouTube Premium Redeem नहीं किया है.

AIRTEL के अनुसार अगर आपने YouTube Music Premium पहले ही ट्रायल कर लिया है या Google Play Music का ट्रायल यूज किया है या अभी आप YouTube Music Premium के यूज़र हैं तो इससे ट्रायल Service Activate कर सकते हैं.

ये Offer 22 May 2021 तक के लिए Valid है यानी तब तक Redeem किया जा सकता है. इसके लिए आपको Google Account से साइन इन करना होगा.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए 13,536 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, विज्ञापन जारी…

तीन महीने Free ट्रायल के बाद Subscription के पैसे देने होंगे. हालाँकि इसे Cancel भी किया जा सकेगा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY