Patna: बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग(BSUSC) ने BRABU प्रशासन से पूछा है की जिन अभ्यर्थियों ने “Assistant Professor” कि बहाली के लिए “Online Apply” किया है।
उनका “Research Paper” U.G.C के जर्नल सूची में छपा है या नहीं।
इस बात की रिपोर्ट BRABU प्रशासन को 6 नवंबर तक बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग(BSUSC) में भेजनी हैं।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
इसको लेकर Dean Science के प्रो. नसीम ने बुधवार को सभी विभागध्यक्षों के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि U.G.C. के सभी जर्नल की सूची जल्द से जल्द तैयार कर जमा करें, ताकि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग(BSUSC) को 6 नवंबर तक भेजा जा सकें।
आपको बता दें की, बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग(BSUSC) ने इसके संबंध में पत्र 5 दिन पहले BRABU को भेजीं हैं।
बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग(BSUSC) में “Assistant Professor” की बहाली के लिए छात्रों को “Research Paper” पर “5 Point” दिया जाना है।
इसमें 2009 रेगुलेशन से P.Hd. की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, छात्रों की सूची सेमिनार एवं U.G.C. के जर्नल सूची में “Research Paper” प्रकाशित होने चाहिए।
छात्रों को “Course Work” किया भी होना चाहिए।
कुछ छात्रों का कहना है कि हमलोगों का “Research Paper” U.G.C. के जर्नल में छपा था, लेकिन अब U.G.C. की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है।
अब अब पता नहीं चल पा रहा है कि क्या करें।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें