TCGL Recruitment 2023 : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की
खबर (Job News For The Candidates Who Are Interested To Work For Statue Of Unity)।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Name Of The Posts:
जारी Official Notification के अनुसार, टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड (Tourism
Corporation Of Gujarat Limited- TCGL) की आउसोर्सिंग कंपनी डीबी इंटरप्राइजेज ने थर्ड पार्टी पे-रोल
के आधार पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) में तैनाती के लिए भर्ती निकाली है।
Vacancy Details:
आपको बताते चलें Tourism Corporation Of Gujarat Limited- TCGL द्वारा जारी Official
Notification के मुताबिक ऑफिस असिस्टेंट / रिसेप्शनिस्ट के 32 पदों, एग्जीक्यूटिव के 9 पदों और
सीनियर एग्जीक्यूटिव के 4 पदों समेत कुल 45 पदों पर भर्ती (TCGL Recruitment 2023) की जानी है।
Eligibility Criteria:
बताते चलें की Office Assistant / Receptionist के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक और
कंप्यूटर की नॉलेज (Computer Knowledge) होनी चाहिए। वहीं, Executive और Senior Executive
पदों के लिए ट्रैवल व टूरिज्म मैनेजमेंट या हॉस्पीटैलिटी मैनेजमेंट में MBA या PG डिप्लोमा होना चाहिए।
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को Hindi, English and Gujarati भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। पर्यटन उद्योग में
01 वर्ष का अनुभव (Senior Executive के लिए तीन वर्ष का अनुभव) भी आवश्यक है।
Required Documents:
बताते चलें इन पदों (TCGL Recruitment 2023) के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपना BioData,
UG/PG मार्कशीट और सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण-पत्रों, जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate), आदि की प्रतियों
को Online Application पेज पर अपलोड करना होगा। उम्मीदवार आवेदन से पहले TCGL Recruitment
2023 Notification अवश्य देखें और उसी पेज पर दिए लिंक से Online Application सबमिट करेंगे।
How To Apply:
बताते चलें DB Enterprise द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए निकाली गई भर्ती में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन
के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार DB Enterprise की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगामी 10 January,
2023 तक Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here