BPL Certificate Apply Online 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने नियर न्यूज़ में !
आज के इस BPL Certificate Apply Online 2023 पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे BPL Certificate Apply
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Online 2023 के बारे में ! आप किसी भी राज्य से क्यूँ न आते हैं कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि आप गरीबी रेखा के
नीचे अपना जीवन यापन (Living) कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं BPL सर्टिफिकेट कैसे बनवाये और इसके
लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स (Required Documents) देने की आवश्यकता है, तो हम आपकी
इस योजना का लाभ लेने और BPL सर्टिफिकेट को बनवाने में पूरी मदद करने वाले है।
BPL Certificate Apply Online 2023 : डिटेल्स
बताते चलें हम आज के इस पोस्ट में जानेंगे बीपीएल सर्टिफिकेट (BPL Certificate Apply Online 2023)
के लिए आवेदन कैसे करें। यदि आप भी गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं और अपने उज्जवल
भविष्य की निर्माण (Building A Bright Future) के लिए एक सरकारी योजना व अन्य लाभों को प्राप्त करना
चाहते हैं, तो आपको अपना BPL Certificate बनवाना होगा। BPL Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन
आवेदन (BPL Certificate Apply Online) कैसे करे की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने का Direct Link भी इसी पोस्ट में दी गई है। वहां से आप अपना BPL कार्ड के लिए
आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आपको बताते चलें की BPL Certificate बनवाने के लिए की शुल्क नहीं लगती
है आप निशुल्क यानि FREE अपना BPL कार्ड बनवा सकते हैं। (BPL Certificate Apply Online 2023).
और ना किसी प्रकार की दस्तावेज (Required Documents) की आवश्यकता होती है।
आप घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन के माध्यम से BPL Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BPL Certificate Online Apply 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● इसके लिए सबसे पहले आपको India Govt. के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● अब होम पेज पर आने के बाद आपको Search बॉक्स में BPL Certificate लिख कर सर्च करना है।
● अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अलग अलग राज्य (State) के रिजल्ट मिलेंगे।
● जिसमें आपको अपने राज्य का चुनाव (State Selection) करना है।
● अब आपको Citizen Login का विकल्प पर क्लिक करना है।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन (Login) पेज खुलेगा,
जिसमे आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
● क्लिक करते ही आपके सामने New Registration Form खुलेगा।
● Application Form में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भर कर Submitt के बटन पर क्लिक करना है।
● जिसके बाद आपको Login ID और Password प्राप्त होगा।
● प्राप्त Login Id और Password की मदद से पोर्टल को लॉग इन करना होगा
● जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। (BPL Certificate Online Apply 2023).
● जहाँ पर आपको BPL Certificate का विकल्प मिलेगा,
जिसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Application Form खुलेगा।
● इसमें पूछी गए सभी जानकारी को सही सही भर कर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
● इस प्रकार आपका Online Apply सफलता पूर्वक पूरा हो जायेगा।
● अंत में एक प्रिंट निकल लें ताकि इसका स्टेटस को समय समय (Time-Time) पर चेक करते रहें।
Follow on Google | Click on Star |