Sunday, June 4, 2023

Sarkari Naukri 2023 : कर्मचारी चयन बोर्ड में कांस्टेबल, MTS सहित 1370 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू…

SHARE

Sarkari Naukri 2023 : अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection

Board) की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल के तहत कई पद पर भर्ती निकाली गई है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

APSSB CHSL Bharti 2023 Ka Vacancy Details

आपको बता दें इस APSSB CHSL Bharti 2023 भर्ती अभियान के जरिए कुल 1370 पद पर भर्तियां की जाएगी।

जिसके लिए अभ्यर्थियों को APSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना होगा।

APSSB CHSL Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की APSSB CHSL Bharti 2023 भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल/लैब असिस्टेंट पद के लिए

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10th Exam Pass होना चाहिए.

जबकि MTS पद के लिए उम्मीदवारों को 10th Pass/ITI/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

APSSB CHSL Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

आपको बता इस APSSB CHSL Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से

35 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी यानि Reserve Category के उम्मीदवारों को सरकारी नियम

यह भी पढ़े :  Bihar Board 12th Pass Scholarship : इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25000 रुपए, जल्द करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

के अनुसार अधिकतम उम्र (Maximum Age Limit) में छूट दी जाएगी।

APSSB CHSL Bharti 2023 Ke Liye Important Dates

● ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 09 June, 2023

● ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की अंतिम तारीख : 30 June, 2023

● भर्ती के लिए आयोजित PET/PST की तारीख : 18 August, 2023

● भर्ती के लिए आयोजित संभावित लिखित परीक्षा यानि Written Exam की तारीख : 26 August, 2023

APSSB CHSL Bharti 2023 Ka Selection Process

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन APSSB CHSL Bharti 2023 पद पर उम्मीदवारों

का चयन PST/PET, Written Exam और Medical Test के आधार पर किया जाएगा।

APSSB CHSL Bharti 2023 Ki Salary:

बताते चलें इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को निम्न पदों के अनुसार, Salary मिलेगी।

● कांस्टेबल/ फायरमैन : 25,500 से 69,100 रुपये

● लैब अटेंडेंट : 19900 से 63200 रुपये

● MTS : 18000 से 56900 रुपये

APSSB CHSL Bharti 2023 Ka Application Fees

इस APSSB CHSL Bharti 2023 भर्ती अभियान के लिए General श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का

शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का Application Fees अदा करना होगा.

भर्ती के लिए Online Apply करने वाले PWD कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़े :  ICF Recruitment 2023 : रेल कोच फैक्ट्री में 700+ पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

APSSB CHSL Bharti 2023 Ke Liye Apply Process

● सबसे पहले विद्यार्थियों को APSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

● APSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर विद्यार्थियों को Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

● यहां पर विद्यार्थियों को अलग अलग पदों के हिसाब से Official Notification देखने को मिल जाएंगे।

● इन Official Notification से विद्यार्थियों को भर्ती की संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी होगी।

● इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों को इस

APSSB CHSL Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरना होगा।

● मांगी गई आवश्यक सूचना दर्ज कर के सभी विद्यार्थियों को Required Documents अपलोड करने होंगे।

● सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए Online Application Form सावधानी पूर्वक भरें।

● Online Application Form पूरी तरह से भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें।

● भविष्य में प्रयोग के लिए Online Application Form का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

Online Apply – Click Here ( 9 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.