Digital India Corporation Bharti 2023 Online Apply : डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India
Corporation- DIC) के तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर एक बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Digital India Corporation Bharti 2023 Ka Vacancy Details
बताते चलें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन यानि DIC के तरफ से यह भर्ती Jr. Researcher, Assistant Manager,
Consultant एवं अन्य के कुल 90 पदों के लिए निकाली गई है। यदि आप भी डिजिटल इंडिया कारपोरेशन में इन
Digital India Corporation Bharti 2023 पदों पर अपना कैरियर (Best Carrier) बनाना चाहते हैं, तो
आपके लिए एक बार फिर बहुत हीं सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) दिया जा रहा है।
Digital India Corporation Bharti 2023 Ke Eligibility Criteria
बता दें की इन Digital India Corporation Bharti 2023 पदों के लिए आवेदन हेतु अलग अलग पदों के लिए
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) भी अलग अलग रखी गई है। आवेदन के लिए आवेदन के पास
12th/ Diploma/ Degree/ M. Sc/ MCA/ B.E/ B. Tech/ M. Tech (पदों के अनुसार) डिग्री होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Digital India Corporation Bharti 2023 Ke Liye Important Dates
Online आवेदन की प्रारंभ तिथि : 18 April, 2023
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 May, 2023
Digital India Corporation Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, डिजिटल इंडिया कारपोरेशन की इस भर्ती (DIC Recruitment
2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 45 वर्ष से बीच होनी चाहिए।
Digital India Corporation Bharti 2023 Ka Selection Process
जारी Digital India Corporation Bharti 2023 Notification के अनुसार, डिजिटल इंडिया कारपोरेशन
यानि DIC द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा।
● Written Exam
● Skill Test (If Required for a Post)
● Interview
● Document Verification
● Medical Examination
Digital India Corporation Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID
Digital India Corporation Bharti 2023 Ke Liye Apply Process
● सबसे पहले विद्यार्थियों को Digital India Corporation की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट
करना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
● DIC की अधिकारिक वेबसाइट पर विद्यार्थियों को Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● यहां पर विद्यार्थियों को अलग अलग पदों के हिसाब से Official Notification देखने को मिल जाएंगे।
● इन Official Notification से विद्यार्थियों को भर्ती की संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी होगी।
● इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों को इस
Digital India Corporation Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
● मांगी गई आवश्यक सूचना दर्ज कर के सभी विद्यार्थियों को Required Documents अपलोड करने होंगे।
● सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए Online Application Form सावधानी पूर्वक भरें।
● Online Application Form पूरी तरह से भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें।
● भविष्य में प्रयोग के लिए Online Application Form का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now