Sarkari Naukri 2023 : ओडिशा लोक सेवा आयोग यानि Odisha Public Service Commission-
OPSC ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
ओडिशा लोक सेवा आयोग यानि Odisha Public Service Commission- OPSC की ओर से जारी
नोटिफिकेशन के अनुसार, OPSC पीसीएस परीक्षा 2022 के तहत 683 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
Eligibility Criteria:
जारी Official Notification के अनुसार इन पदों (OPSC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को
किसी भी डिसिप्लिन में Graduate होना चाहिए. साथ ही भारत का नागरिक होना जरूरी है।
Other Qualification:
● उम्मीदवारों को 10वीं में उड़िया भाषा पढ़ी (Studied Oriya Language In 10th) होनी चाहिए।
● कोई सरकारी नौकरी करते हैं तो No Objection Certificate देना होगा।
Age Limit:
इन पदों (OPSC Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा की बात करें तो यदि आपकी उम्र 21 से 38 सान के
बीच है तो Online Apply कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Maximum आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Selection Process:
बता दें इन पदों (OPSC Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का चयन निम्न अनुसार किया जाएगा।
● प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
● मुख्य परीक्षा (Main Exam)
● इंटरव्यू (Interview)
How To Apply:
इस भर्ती (OPSC Recruitment 2023) के लिए 17 January, 2023 से Online Apply शुरू होगा.
वहीं Online Apply ओडिशा लोक सेवा आयोग यानि OPSC की वेबसाइट पर जाकर कर करना होगा।
आपको बता दें की इन पदों के लिए Online Apply की अंतिम तिथि 16 February, 2023 है।
Online Apply – Click Here (17 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |