Thursday, March 23, 2023

Aadhar Card Center Apply 2023 : आधार कार्ड सेंटर के लिए कैसे आवेदन करें? जानें योग्यता, दस्तावेज सहित पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Centre Kaise Khole 2023 Online Apply : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत

आपके अपने नियर न्यूज़ में ! आज के इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे Aadhar Card Centre Kaise Khole

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

2023 के बारे में ! आज के समय में Aadhaar Card एक मुख्य दस्तावेजों के सर्वोत्तम दस्तावेज माना जाता है।

क्यूंकि इस Aadhaar Card पर आवेदक से सम्बंधित पूरी जानकारी को दर्शया गया होता है। Aadhaar Card

से सम्बंधित कोई भी कार्य के लिए आम लोग आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Card Center) का उपयोग करते हैं।

बताते चलें वैसे युवा जो पढ़े लिखे हैं किन्तु बेरोजगार हैं, तो वे इस Aadhaar Card Center को खोलकर लोगों को

आधार कार्ड से जुड़ी सुविधा (Aadhaar Card Facility) प्रदान करने का काम कर सकते हैं।

जिससे की उनके अच्छी खासी कमाई (Bumper Earn Money) भी हो जाएगी।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए सरकार से लेनी होगी अनुमति:

आपको बता दें इस Aadhaar Card Center खोलने के लिए उन्हें सरकार के तरफ से इसके लिए अनुमति यानि

यह भी पढ़े :  Bihar Board : इंटर परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कल से भरें कंपार्टमेंट का फॉर्म, नोटिस जारी, जाने पूरी जानकारी

Permission लेनी होगी। इसके लिए आपको Online के माध्यम आवेदन करना होगा। जिसे डायरेक्ट लिंक

आपको इस Aadhaar Card Centre Kaise Khole 2023 पोस्ट के सबसे अंत में दिया गया है।

आपको बता दें की Aadhar Card Centre Kaise Khole 2023 यदि आपके आप भी Aadhaar Card है

और आपके Aadhaar Card में किसी प्रकार का कोई गलती हो गई है, तो आपको नजदीकी Aadhaar Card

Centre पर जाना होता है। जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ताकि आप जनता को कहीं ज्यादा दूर जाना न

जाना पड़े और न ज्यादा परेशान होना पड़े। इसलिए केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा सभी क्षेत्रों में

Aadhaar Card Centre खुलवाया जा रहा है। जिससे की आधार कार्ड में हुई गलतिओं को सुधारा जा सके और

नया आधार कार्ड (Aadhaar Card Centre Kaise Khole 2023) भी बनवाया जा सकें।

आधार कार्ड केंद्र (Aadhaar Card Center) का काम:

आपको बता दें की Aadhaar Card में हुई किसी भी प्रकार की गलती की सुधार करने के लिए भारत सरकार

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयुर्वेद विभाग में टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

द्वारा आधार केंद्र (Aadhaar Card Center) की शुरुआत की गयी है।इसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा

कुछ लोगो को इसके लिए मंजूरी दी जाती है। जिसके बाद वो आधार कार्ड से सुधार, नए आधार कार्ड में आवेदन एवं

Aadhaar Card से जुडी सभी प्रकार के कामों कर सकते है। इस सभी काम आधार केंद्र के माध्यम से ही

किये जाते है। Aadhar Centre Kaise Khole 2023 इस आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए उन्हें सरकार के

तरफ से इसके लिए Permission लेनी होगी। इसके लिए आपको Online के माध्यम आवेदन करना होगा।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए योग्यता:

● इसके लिए Online Apply करने के लिए आवेदक को मैट्रिक या इंटर पास होना अनिवार्य है।

● इसके लिए आवेदक के पास CSC सेंटर के लिए Mini Branch ब्रांच का BC कोड होना चाहिए।

● इसके लिए आवेदक को कंप्यूटर चलाने की जानकारी (Computer Knowledge) होना चाहिए।

● इसके लिए Online Apply करने के लिए आवेदक की Minimum आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए।

● आवेदन करने वाले आवेदक के पास सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट (Supervisor Certificate) होना चाहिए।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयकर विभाग बैंक में ऑफिसर पद पर नौकरी, स्नातक पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी 35000 सैलरी

● पैन कार्ड (PAN Card)

● 10वीं सर्टिफिकेट (10th Certificate)

● एजेंट कोड (Agent Code)

● सीएससी आईडी (CSC ID)

● पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● बैंक खाता (Bank Passbook)

● NSEIT सर्टिफिकेट

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● ईमेल Id (Email Id)

● मोबाइल नंबर (Mobile No.)

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया:

● इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● इसके होम पेज पर आपको CSC Login का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

● जिसके बाद आपके सामने एक Online Application Form खुल जायेगा।

● इस Online Application Form में माँगी जाने वाली सभी जानकारी को सही सही भरना है।

जैसे VLE का नाम, VLE CSC ID, VLE बैंक BC कोड आदि।

● इसके बाद आपको Online Registration का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको Click करना है।

● इसके बाद आपके द्वारा Online Application Form में दी जाने वाली जानकारी को CSC के जिला /

राज्य मेनेजर द्वारा वेरीफाई (Verified by District / State Manager of CSC) किया जायेगा।

● यदि आपके द्वारा Online Application Form में दी गई सभी जानकारी सही पाई गई तो आपको आधार कार्ड

केंद्र चलाने की मंजूरी (Approval To Run Aadhaar Card Center) दे दी जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.