TNUSRB SI Recruitment 2023 Online Apply : पुलिस विभाग यानि Police Department में Sarkari
Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बोर्ड (TNUSRB) ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (तालुक, AR & TSP) की भर्ती (TNUSRB SI Recruitment)
के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से वेबसाइट पर Online Application Form आमंत्रित किए हैं।
TNUSRB SI Bharti 2023 Ka Details
Organization Name | Tamil Nadu Uniformed Services Recruitment Board |
Post Name | Sub-Inspectors of Police (Taluk & AR) |
Vacancy | 621 |
Category | Government Jobs |
Registration Dates | 01st June to 30th June 2023 |
Application Mode | Online |
Official website | tnusrb.tn.gov.in |
TNUSRB SI Bharti 2023 Ka Vacancy Details
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड
(TNUSRB) द्वारा इस भर्ती (TNUSRB SI Bharti 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 621 पदों को भरा जाएगा।
Post Name | No. Of Vacancy |
Sub-Inspectors of Police (Taluk) | 364 + 2(BL) |
Sub-Inspectors of Police (AR) | 141 +4(BL) |
Sub-Inspectors of Police (TSP) | 110 |
TNUSRB SI Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास UGC / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / University से 10+2+3/4/5
पैटर्न या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के मामले में 10+3+2/3 पैटर्न में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। हालांकि, उपरोक्त पैटर्न के
बिना मुक्त विश्वविद्यालयों के माध्यम से Graduate Degree प्राप्त करने वाले उम्मीदवार योग्य नहीं होंगे।
इसके अलावा अधिक के लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification को चेक कर सकते हैं।
TNUSRB SI Bharti 2023 Ke Liye Important Date’s
● ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की शुरुआत तिथि : 01 June, 2023
● ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की अंतिम तिथि- 30 June, 2023
TNUSRB SI Bharti 2023 Ka Selection Process
बताते चलें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चयन Written Test, Document Verification and
इसके अलावा Physical Test/ Viva-voce/ Special Marks के आधार पर की जाएगी.
TNUSRB SI Bharti 2023 Ki Salary
आपको बताते चलें की जिन उम्मीदवारों का चयन TNUSRB SI Recruitment 2023 के तहत होता है,
उन्हें वेतन यानि Salary के तौर पर 36,900 रुपये से 1,16,600 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।
TNUSRB SI Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID.
TNUSRB SI Bharti 2023 Ke Liye Apply Process
● सबसे पहले विद्यार्थियों को TNUSRB की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
● TNUSRB की वेबसाइट पर विद्यार्थियों को Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● यहां पर विद्यार्थियों को अलग अलग पदों के हिसाब से Official Notification देखने को मिल जाएंगे।
● इन Official Notification से विद्यार्थियों को भर्ती की संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी होगी।
● इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों को इस
TNUSRB SI Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरना होगा।
● मांगी गई आवश्यक सूचना दर्ज कर के सभी विद्यार्थियों को Required Documents अपलोड करने होंगे।
● सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए Online Application Form सावधानी पूर्वक भरें।
● Online Application Form पूरी तरह से भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें।
● भविष्य में प्रयोग के लिए Online Application Form का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now