DAE Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए Good News है।
Name Of The Posts:
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy- DAE) के क्रय एवं भंडार
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
निदेशालय द्वारा अपने Mumbai स्थित परिसर और देश भर के विभिन्न हिस्सों में स्थित क्षेत्रीय इकाइयों में कनिष्ठ
क्रय सहायक / कनिष्ठ भंडारी के पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी की है।
Vacancy Details:
बता दें की इस भर्ती (DAE Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 70 पद पर भर्तियां की जाएंगी।
Eligibility Criteria:
बता दें परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy- DAE) में कनिष्ठ क्रय सहायक /
कनिष्ठ भंडारी पदों के लिए Online Apply वे ही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त
University या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम यानि Minimum 60 फीसदी अंकों के साथ
विज्ञान या वाणिज्य (Science / Commerce) में स्नातक डिग्री (Graduation Degree) ली हो या
निर्धारित ट्रेड में कम से कम 02 वर्ष की अवधि का Diploma 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो.
Age Limit:
बताते चलें की इन पदों (DAE Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन
की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का
जन्म 10 November, 1995 से पहले 10 November, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
विभिन्न आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों (Candidates) के Maximum Age
Limit में केंद्र सरकार के नियमों (Central Government Rules) के अनुसार छूट दी गई है।
Application Fees:
बताते चलें की इन पदों (DAE Recruitment 2022) पर आवेदन करने वाले General, OBC उम्मीदवारों को
200 रुपये आवेदन शुल्क यानि Application Fees का Online Payment करना होगा. वहीं SC, ST, महिला,
इसके अलावा दिव्यांग, आदि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क यानि Application Fees नहीं भरना है।
How To Apply:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों (DAE Recruitment 2022) के लिए DAE की आधिकारिक
वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)
आपको बता दें की इस भर्ती (DAE Recruitment 2022) अभियान के लिए Online Apply प्रक्रिया 10
November, 2022 को खत्म होनी थी, लेकिन विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस भर्ती
अभियान के लिए अब उम्मीदवार 17 November, 2022 तक Online Apply कर सकते हैं।
Online Apply – Click Here
Last Date Extended Notice – Click Here
Download Notification – Click Here