EXIM Bank Recruitment 2023 : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM Bank) ने अपनी वेबसाइट पर
Official Notification जारी कर ऑफिसर्स पदों पर बंपर भर्ती (Bumper Vacancy) निकाली है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बता दें एक्सिम बैंक में ऑफिसर पद पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस (Contract Basis) पर होगी।
Vacancy Details:
एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM Bank) की ओर से वेबसाइट पर जारी Official Notification के
अनुसार, EXIM Bank में ऑफिसर पद की कुल 30 वैकेंसी है. यह भर्ती विभिन्न विभागों में होगी।
◆ कम्प्लायंस : 02
◆ एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस (ESG) : 01
◆ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 06
◆ ग्रिड/MAS : 01
◆ एडमिनिस्ट्रेशन : 01
◆ एचआर : 02
◆ रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफिसर : 02
◆ लोन ऑपरेशन्स एंड लोन मॉनिटरिंग : 04
◆ लीगल : 03
◆ SSG : 06
◆ रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप : 01
Selection Process:
आपको बता दें की एक्सिम बैंक में ऑफिसर पदों पर भर्ती (EXIM Bank Recruitment 2023) प्रक्रिया में पहले
आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद साक्षात्कार यानि Interview में बुलाया जाएगा।
Application Fees:
इन पदों (EXIM Bank Recruitment 2023) के लिए Online Apply के दौरान ही अभ्यर्थियों को आवेदन
शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य (Genral) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अभ्यर्थियों के यह शुल्क
600 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति यानि SC, अनुसूचित जनजाति यानि ST, दिव्यांग और
ईडब्ल्यूएस (EWS) व महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
Application Process:
इस भर्ती (EXIM Bank Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 January, 2023 से जारी है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक्सिम बैंक के वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना है।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
आपको बता दें की इन पदों के लिए Online Apply की अंतिम तिथि 27 January, 2023 है।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here