SBI Sukanya Samriddhi Scheme : केंद्र सरकार यानि Central Government के अलावा सरकारी बैंकों
की तरफ से ग्राहकों (Customers) को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
के बारे में बताएंगे, जिसमें आपकी बेटी को पूरे 15 लाख रुपये मिलेंगे. State Bank Of India- SBI की तरफ से
बेटियों के लिए खास स्कीम (Special Scheme) चलाई जा रही है, जिसके तहत यह सुविधा मिलेगी।
SBI सुकन्या समृद्धि योजना:
आपको बताते चलें की State Bank Of India- SBI ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक सुकन्या समृद्धि
योजना (SBI Sukanya Samriddhi Scheme) के तहत बेटियों को पूरे 15 लाख रुपये दे रहा है।
वहीं इस Special Scheme के पैसे का इस्तेमाल आप पढ़ाई या फिर शादी किसी के लिए भी कर सकते हैं।
जमा करने होंगे 250 रुपये:
State Bank Of India- SBI ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. SBI ने बताया है कि बेटियों को बैंक
की तरफ से सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) की सुविधा दी जा रही है,
जिसमें सिर्फ 250 रुपये जमा करके आप अपनी बेटी को लखपति (Millionaire) बना सकते हैं।
मिलेगा गारंटीड इनकम का फायदा:
बता दें इस सरकारी स्कीम (SBI Sukanya Samriddhi Scheme) की खास बात यह है कि आपको गारंटीड
इनकम का फायदा (Benefit Of Guaranteed Income) मिलता है. इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट
का भी फायदा मिलेगा. यह SBI Sukanya Samriddhi Scheme खास गर्ल चाइल्ड के लिए है. लड़कियों के
भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार (Government) की ओर से दी जाती है।
कितना मिल रहा ब्याज?
बता दें की इसके अलावा सरकार इस समय Sukanya Samriddhi Scheme पर 7.6% की दर से ब्याज का
फायदा दे रही है. इसके अलावा आप 2 बेटियों के लिए यह Sukanya Samriddhi Scheme ले सकते हैं।
वहीं, अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बेटियों को केंद्र सरकार की
इस सरकारी स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) का फायदा मिलेगा।
कितने साल के लिए खुलवा सकते हैं खाता:
आप इस Sukanya Samriddhi A/C को अधिकतम 15 साल के लिए Open करा सकते हैं. अगर आप इस
स्कीम की किश्तों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये Penalty के रूप में देने होंगे।