Friday, March 24, 2023

AIASL Recruitment 2023 : 10वीं – 12वीं पास के लिए एअरपोर्ट पर निकली सीधी भर्ती, फटाफट यहां करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स

AIASL Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेस

लिमिटेड ( Limited) ने विभिन्न पद पर बंपर भर्ती (Bumper Vacancy) निकाली है।

AI Airport Services को पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

वे कैंडिडेट्स जो इन पद (AIASL Recruitment 2023) के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे

Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, Ahmedabad में ग्राउंड ड्यूटीज के लिए

यह भी पढ़े :  New Business Idea : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी 50000+ कमाई, जानें कैसे…?

Offline अप्लाई कर सकते हैं। आपको बताते चलें की ये नौकरियां कांट्रैक्ट बेस (Contract Basis) पर हैं।

Vacancy Details:

AIASL द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 166 पद भरे जाएंगे। जो इस प्रकार है-

◆ कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 11 पद

◆ जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 25 पद

◆ यूटिलिटी एजेंट और रैंप ड्राइवर : 07 पद

◆ अपरेंटिस : 45 पद

◆ अपरेंटिस : 36 पद

◆ अपरेंटिस (क्लीनर) : 20 पद

◆ ड्यूटी ऑफिसर : 06 पद

◆ कनिष्ठ अधिकारी तकनीकी : 04 पद

◆ कनिष्ठ अधिकारी यात्री : 12 पद

Eligibility Criteria:

बताते चलें की इन पद (AIASL Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता (Education

Qualification) पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Bihar Job Camp : कल से यहां लगेगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 800+ पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री (Degree In Related Field) भी होनी चाहिए।

Age Limit:

इन पदों (AIASL Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा की बात करें तो General कैटेगरी के लिए आयु

सीमा 28 साल है, OBC के लिए 31 साल है और SC, ST श्रेणी के लिए आयु सीमा 33 साल तय की गई है।

Selection Process:

बता दें इन भर्ती (AIASL Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार यानि Interview के

माध्यम से होगा. यानी उम्मीदवारों को किसी प्रकार की Written Exam नहीं देनी होगी. ये भी जान लें कि इन पद

के लिए Walk-in-interview का आयोजन अगले महीने 07 February, 2023 से होगा। वहीं 07 February,

2023 से लेकर 13 February, 2023 तक साक्षात्कार यानि Interview आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े :  NIT Recruitment 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

Application Fees:

इन पद (AIASL Recruitment 2023) के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा।

ये शुल्क General कैटेगरी के लिए हैं. SC, ST और Ex Serviceman को कोई शुल्क नहीं देना है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.