AIASL Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेस
लिमिटेड ( Limited) ने विभिन्न पद पर बंपर भर्ती (Bumper Vacancy) निकाली है।
AI Airport Services को पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
वे कैंडिडेट्स जो इन पद (AIASL Recruitment 2023) के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे
Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, Ahmedabad में ग्राउंड ड्यूटीज के लिए
Offline अप्लाई कर सकते हैं। आपको बताते चलें की ये नौकरियां कांट्रैक्ट बेस (Contract Basis) पर हैं।
Vacancy Details:
AIASL द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 166 पद भरे जाएंगे। जो इस प्रकार है-
◆ कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 11 पद
◆ जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 25 पद
◆ यूटिलिटी एजेंट और रैंप ड्राइवर : 07 पद
◆ अपरेंटिस : 45 पद
◆ अपरेंटिस : 36 पद
◆ अपरेंटिस (क्लीनर) : 20 पद
◆ ड्यूटी ऑफिसर : 06 पद
◆ कनिष्ठ अधिकारी तकनीकी : 04 पद
◆ कनिष्ठ अधिकारी यात्री : 12 पद
Eligibility Criteria:
बताते चलें की इन पद (AIASL Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता (Education
Qualification) पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री (Degree In Related Field) भी होनी चाहिए।
Age Limit:
इन पदों (AIASL Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा की बात करें तो General कैटेगरी के लिए आयु
सीमा 28 साल है, OBC के लिए 31 साल है और SC, ST श्रेणी के लिए आयु सीमा 33 साल तय की गई है।
Selection Process:
बता दें इन भर्ती (AIASL Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार यानि Interview के
माध्यम से होगा. यानी उम्मीदवारों को किसी प्रकार की Written Exam नहीं देनी होगी. ये भी जान लें कि इन पद
के लिए Walk-in-interview का आयोजन अगले महीने 07 February, 2023 से होगा। वहीं 07 February,
2023 से लेकर 13 February, 2023 तक साक्षात्कार यानि Interview आयोजित किए जाएंगे।
Application Fees:
इन पद (AIASL Recruitment 2023) के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
ये शुल्क General कैटेगरी के लिए हैं. SC, ST और Ex Serviceman को कोई शुल्क नहीं देना है।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here