Friday, March 29, 2024
HomeBSEBBihar Board Inter Exam 2023 : आज से बिहार बोर्ड के इंटर...

Bihar Board Inter Exam 2023 : आज से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें जरूरी नियम, नहीं होगी दिक्कत

Bihar Board Inter Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की कक्षा 12वीं / इंटर की

परीक्षा आज यानि 01 February 2023 से शुरू हो रही हैं, जोकि आगामी 11 February, 2023 तक आयोजित

की जाएगी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 आज से 2 पालियों में होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

समिति यानि BSEB ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, सभी स्टूडेंट्स के लिए इन गाइडलाइंस का पालन करना

अनिवार्य है। पूरी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की वेबसाइट पर चेक की जा सकती है।

प्रदेश भर में बनाए गए 1464 परीक्षा केंद्र:

बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा आयोजित इंटर की वार्षिक परीक्षा आज यानि 1

February, 2023 (बुधवार) से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश भर में 1464 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए

गए हैं। इस साल 12वीं/इंटर बोर्ड की परीक्षा 13 लाख 18 हजार 227 परीक्षार्थी दे रहे हैं। इसमें 6,81,795 लड़के

और 6,36,432 लड़कियां शामिल हैं। हर दिन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। हर केंद्र पर CCTV

Camera लगाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा 12वीं/इंटर बोर्ड की परीक्षा से संबंधित

सभी सुविधाओं के लिए 31 January, 2023 से 11 February, 2023 तक कंट्रोल रूम खोल दिया गया है।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 आज से:

बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर के परीक्षार्थियों की पहचान के लिए पहली बार

BSEB Unique ID दी गई है। इससे फर्जी परीक्षार्थियों की आसानी से पहचान हो सकेगी। यह जानकारी बिहार

विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। पहले दिन पहली पाली में गणित यानि

Mathematics विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह

09:30 AM बजे से दोपहर 12:45 PM बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 01:45 PM बजे से शाम 05:00 PM

बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश की अनुमति / Permission होगी।

एडमिट कार्ड घर पर छूट जाने पर भी मिलेगा प्रवेश:

आपको बता दें इस बार इंटर की परीक्षा 2023 में अगर किसी छात्र का Admit Card खो जाता है या घर पर छूट

जाता है तो भी उसे परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) देने से नहीं रोका जाएगा. इस संबंध में उपस्थिति पत्रक

यानि Attandace Sheet में स्कैन फोटो के साथ छात्र की पहचान दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही Roll Code

और Roll Number मिलाकर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा अगर किसी छात्र के

Admit Card में कोई फोटो या डाटा गलत है तो उस स्थिति में उस छात्र को भौतिक सत्यापन के आधार पर

प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही इस बार प्रत्येक छात्र को केंद्र पर अपने साथ एक पहचान पत्र लाना होगा। इसमें

उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो वाली बैंक पास बुक शामिल है।

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2023 के ये है नियम:

● परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही एग्जाम सेंटर (Exam Center) पर प्रवेश मिलेगा।

● इलेक्ट्रॉनिक एवं स्मार्ट घड़ी (Smart Watch) पर पूर्ण रूप से हैं प्रतिबंध, छात्र केवल सुई वाली घड़ी का कर सकते हैं उपयोग।

● परीक्षा खत्म होने के बाद ही Exam Center से बाहर निकलने की अनुमति।

● कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित।

● परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र (Admit Card) और बॉलपेन (Ball Pen) ही लेकर जाएंगे।

● जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं।

● Admit Card गुम होने पर भी परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।

● हर केंद्र पर हर कक्षा में CCTV Camera से निगरानी होगी।

● हर एग्जाम सेंटर पर Videography होगी।

● हर केंद्र पर धारा 144 लागू।

● परीक्षार्थी की तीन बार जांच होगी।

प्रत्येक 25 छात्रों पर एक निरीक्षक नियुक्त:

इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने नकल से मुख्य परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक 25 छात्रों

पर एक निरीक्षक नियुक्त किया है. साफ है कि हर कक्ष में कम से कम 2 निरीक्षक परीक्षा देते नजर आएंगे। साथ ही

Exam Center प्रमुख के अलावा कोई भी पत्र व अन्य पदाधिकारी या कर्मी Mobile Phone नहीं लायेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा 2023 को लेकर

सभी केंद्रों (Exam Centers) पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि

BSEB द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं सख्ती

से कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. Exam Center पर CCTV कैमरा लगा दिया गया है। 500 अभ्यर्थियों पर

एक Videographer की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी।

कोई भी परीक्षार्थी व निरीक्षक Exam Hall में मोबाइल फोन (Smartphone) नहीं ले जा सकेंगे।

सिर्फ चप्पल में मिलेगी एंट्री:

बताते चलें इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB प्रशासन ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2023 के

लिए जूते-मोजे पहनने की अनुमति (Permission) नहीं दी है. उम्मीदवारों को चप्पल पहनकर ही Exam Center

में प्रवेश करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB प्रशासन ने इसकी सूचना सभी केंद्रीय अधीक्षकों,

जिलाधिकारियों, DEO व DPO को दे दी है। अगर कोई परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर Exam Center पर आता है

तो उसे बाहर से हटाना होगा। फिर अभ्यर्थी को नंगे पैर बैठकर बोर्ड की परीक्षा देनी होगी।

आपको बता दें हर साल फरवरी के शुरुआती सप्ताह में अभ्यर्थियों को ठंड की वजह से जूते पहनने की इजाजत दी

जाती थी, लेकिन इस साल तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि

BSEB ने सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र यानि Exam Center पर चप्पल पहनकर आने को कहा है।

Admit Card खोने के बाद भी एग्जाम दे सकेंगे परीक्षार्थी:

आपको बता दें आज यानि 01 February, 2023 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर

परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें करीब 1318227 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि

BSEB द्वारा बिहार के हर जिले में एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। बिहार विद्यालय

परीक्षा समिति यानि BSEB ने छात्रों के लिए कई गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की हैं। मसलन, छात्र

जूते-मोजे पहनकर परीक्षा देने नहीं जा सकते। इसी तरह अगर कोई छात्र अचानक Admit Card खो देता है या घर

पर भूल जाता है तो उसे परीक्षा (Bihar Board Inter Exam 2023) देने से नहीं रोका जाएगा।

प्रवेश पत्र में त्रुटि फिर भी देंगे परीक्षा:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के Admit

Card में Photo में त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन छात्रों के Admit Card फोटो में

कोई गड़बड़ी है, वे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, Passport, Driving License या फोटो

वाली बैंक पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आ सकते हैं। पहचान पत्र की फोटोकॉपी को राजपत्रित अधिकारी से

सत्यापित कर परीक्षा केंद्र (Bihar Board Exam Center) पर जमा कराना होगा।

उम्मीदवार को Original ID Proof के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। केंद्र अधीक्षक उनके चेहरे का

मिलान कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को OMR शीट और डेटालेस उत्तर पुस्तिका उपलब्ध

कराई जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी का Admit Card खो गया है, अथवा गलती से घर पर छूट गया है, तो ऐसी स्थिति

में उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) में स्कैन फोटो से उसकी पहचान कर परीक्षा (Bihar Board

Inter Exam 2023) में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। राल शीट (Roll Sheet) से इसकी पुष्टि करना।

इतने बजे तक मिलेगी एंट्री:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की कक्षा 12वीं / इंटर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, स्टूडेंट्स को

शिफ्ट शुरू होने से 10 मिनट पहले तक Exam Center में प्रवेश दिया जाएगा। बिहार बोर्ड परीक्षा इंटर 2023 की

पहली शिफ्ट सुबह 09:30 AM बजे से होगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 09:20 AM तक आना होगा। वहीं, दोपहर

की शिफ्ट 01:45 PM बजे से शुरू होगी. इसके लिए 01:35 PM बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। बिहार

विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की 12वीं परीक्षा राज्य के 1,464 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें कुल

13,18,227 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, हर स्टूडेंट को विशेष पहचान देने के लिए Unique ID जारी किए गए हैं।

सेंटर कोड, पंजीयन व विषय:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने पहली बार परीक्षार्थियों की विशेष पहचान के लिए Unique ID जारी

की है। Unique ID औसतन 12 से 16 अंकों की हो सकती है। हर केंद्र या औसतन 400 से 500 अभ्यर्थियों के बाद

यह Unique ID बदलती रहेगी। बताते चलें इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में भी विद्यार्थियों के हित में वस्तुनिष्ठ एवं

सब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective & Subjective Questions) में शत-प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे,

अर्थात जितने प्रश्न छात्रों को हल करने हैं, उससे दुगने प्रश्न (Double Question’s) पूछे जाएंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा। सुबह 09:30 AM बजे पहली पाली

की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 09:20 AM बजे तक Exam Hall में प्रवेश करना होगा, जबकि दूसरी पाली की

परीक्षा 01:45 PM बजे से शुरू होगी. देर से आने पर केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटे

20 मिनट का अतिरिक्त समय (Extra Time) दिया जाएगा। बताते चलें छात्रों को प्रश्नपत्र (Question

Paper) पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अलग से समय दिया जाएगा।

कंट्रोल रूम फोन नंबर जारी:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल

रूम 31 January, 2023 से 11 February, 2023 के शाम 06:00 PM बजे तक काम करेगा। परीक्षार्थी कोई

दिक्कत होने पर 0612-2219810, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916,

9934570063, 7903552332 या 8709491471, 0612-2232257, 2232227 और फैक्स

संख्या-0612-2222575 आदि नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.