Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsSarkari Naukri 2023 : बिहार आयकर विभाग में अंकेक्षण...

Sarkari Naukri 2023 : बिहार आयकर विभाग में अंकेक्षण सहित इन पदों पर निकली बंपर बहाली, आवेदन शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

Bihar Tax Department Recruitment 2023 : बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax

Department) के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है। यदि आप भी वाणिज्य कर विभाग, बिहार में

संविदा के आधार (Contract Basis) पर कर विशेषज्ञ के रूप में अपना कैरियर (Own Best Career) बनाना

चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत हीं सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) है।

Vacancy Details:

बताते चलें की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) की तरफ से यह

पद प्रशिक्षण विशेषज्ञ/कर विशेषज्ञ/अंकेक्षण विशेषज्ञ के कुल 04 पद के लिए निकली गयी हैं।

◆ प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist) : 01 पद

◆ कर विशेषज्ञ (Tax Specialist) : 02 पद

◆ अंकेक्षण विशेषज्ञ (Audit Specialist) : 01 पद

Educational Qualification:

बताते चलें की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) की तरफ से

प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ, अंकेक्षण विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education

Qualification) अलग अलग तय की गयी हैं। अगर आप इसके पदों पर आवेदन (Offline Apply) करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको इसी पोस्ट में नीचे दी गयी Official Notification पर क्लिक करके इसे पूरा पढना होगा।

प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist):

◆ बिहार वित्त सेवा के लेवल -12 या इससे ऊपर के पद के वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी (Retired Officer)

इस भर्ती (Bihar Tax Department Recruitment 2023) में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

◆ आवेदक को Goods and Services Tax Act 2017 के तहत काम करने का Experience प्राप्त होना

चाहिए। जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं

राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

कर विशेषज्ञ (Tax specialist):

◆ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय राजस्व सेवा या बिहार वित्त सेवा के लेवल -13 अथवा इससे ऊपर

वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी (Retired Officer) इसके पद पर Offline Apply कर सकते हैं।

◆ आवेदक को माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत काम करने का Experience प्राप्त होना चाहिए।

जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं राजस्व

संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

अंकेक्षण विशेषज्ञ (Audit Specialist):

◆ बिहार वित्त सेवा के लेवल -13 या इससे ऊपर के पद के वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी इसभर्ती (Bihar Tax

Department Recruitment 2023) में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।

◆ आवेदक को Goods and Services Tax Act 2017 के तहत काम करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।

जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं राजस्व

संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

Age Limit:

बताते चलें इन तीनो पदों (Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए

अभ्यर्थी की उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के संकल्प ज्ञापांक 1000 दिनांक 10/07/2015 में

निहित प्रावधान के अनुरूप होना चाहिए। उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके

Bihar Tax Department Recruitment 2023 Official Notification पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Selection Process:

बता दें इन तीनों पदों (Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर अभ्यर्थियों का चयन समान्य

प्रशासन विभागीय संकल्प संख्या – 10000, दिनांक :- 10/07/2015 में गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा

किया जायेगा। चयन समिति की अनुसंशा पर वाणिज्यकर विभाग के सक्षम नियुक्ति प्राधिकार द्वारा Contract

Basis पर उम्मीदवारों का नियोजन किया जाएगा। बता दें की यह पद स्थायी स्थापना का भाग नहीं होता हैं।

Salary:

आपको बताते की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) के इन पदों

(Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन इस प्रकार तय की गयी हैं।

◆ अभ्यर्थी का वेतन संविदा पर नियोजित कर्मियों (Contract Workers) के अंतिम वेतन + सेवानिवृति के

साथ अंतिम वेतन पर प्राप्त मंहगाई भत्ता के योगफल की राशी में से पेंशन की राशी + सेवानिवृति के साथ पेंशन पर

राशी पर प्राप्त मंहगाई राहत की राशी को घटाने के बाद जो राशी प्राप्त होगी, वही इस पद (Bihar Tax

Department Recruitment 2023) पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन (Salary) होगा।

◆ यह मासिक मानदेय की राशि (Monthly Honorarium Amount) उक्त सेवानिवृत सरकारी

सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत (Working On Contract) रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी।

◆ सरकारी कार्यवश यात्रा किये जाने की स्थिति में नियोजन की अवधि को यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता उस

दर से अनुमान्य होगा जो उनके धारित पद के लिए एक नियमित सरकारी सेवक को अनुमान्य किया जाएगा।

Required Documents:

◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

◆ पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की अभिप्रमाणित छायाप्रति

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Important Dates:

Offline आवेदन की प्रारंभ तिथि : 28 January, 2023

Offline आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 February, 2023

How To Apply:

● इस Bihar Tax Department Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस

पोस्ट के नीचे दी गयी Application Form को किसी A4 साइज़ पेपर में डाउनलोड करना होगा।

● उसके बाद उस Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा।

● उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज (All Required Documents) के छायाप्रति को इस आवेदन

फॉर्म (Application Form) के साथ संलग्न करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

● Application Form के लिफाफे के ऊपर “वाणिज्य -कर विभाग, बिहार में प्रशिक्षण विशेषज्ञ /कर विशेषज्ञ /

अंकेक्षण विशेषज्ञ के संविदा आधारित पद पर नियोजन हेतु आवेदन “अंकित किया होना चाहिए।

● आप इस आवेदन फॉर्म (Application Form) को पते पर समयवधि के पहले भेजना होगा वरना आपका

आवेदन स्वीकार्य (Offline Application Form Accept) नहीं किया जाएगा।

आवेदन भेजने का पता :- अपना आवेदन संग्लन विहित प्रपत्र में बंद लिफाफे में दिनांक :- 10/02/2023 तक

आयुक्त कोषांग , वाणिज्य कर विभाग , विकास भवन , बेली रोड पटना अवस्थित कार्यालय में जमा कर सकते है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsSarkari Naukri 2023 : बिहार आयकर विभाग में अंकेक्षण सहित इन पदों...

Sarkari Naukri 2023 : बिहार आयकर विभाग में अंकेक्षण सहित इन पदों पर निकली बंपर बहाली, आवेदन शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

Bihar Tax Department Recruitment 2023 : बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax

Department) के द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है। यदि आप भी वाणिज्य कर विभाग, बिहार में

संविदा के आधार (Contract Basis) पर कर विशेषज्ञ के रूप में अपना कैरियर (Own Best Career) बनाना

चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत हीं सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) है।

Vacancy Details:

बताते चलें की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) की तरफ से यह

पद प्रशिक्षण विशेषज्ञ/कर विशेषज्ञ/अंकेक्षण विशेषज्ञ के कुल 04 पद के लिए निकली गयी हैं।

◆ प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist) : 01 पद

◆ कर विशेषज्ञ (Tax Specialist) : 02 पद

◆ अंकेक्षण विशेषज्ञ (Audit Specialist) : 01 पद

Educational Qualification:

बताते चलें की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) की तरफ से

प्रशिक्षण विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ, अंकेक्षण विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education

Qualification) अलग अलग तय की गयी हैं। अगर आप इसके पदों पर आवेदन (Offline Apply) करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको इसी पोस्ट में नीचे दी गयी Official Notification पर क्लिक करके इसे पूरा पढना होगा।

प्रशिक्षण विशेषज्ञ (Training Specialist):

◆ बिहार वित्त सेवा के लेवल -12 या इससे ऊपर के पद के वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी (Retired Officer)

इस भर्ती (Bihar Tax Department Recruitment 2023) में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

◆ आवेदक को Goods and Services Tax Act 2017 के तहत काम करने का Experience प्राप्त होना

चाहिए। जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं

राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

कर विशेषज्ञ (Tax specialist):

◆ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय राजस्व सेवा या बिहार वित्त सेवा के लेवल -13 अथवा इससे ऊपर

वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी (Retired Officer) इसके पद पर Offline Apply कर सकते हैं।

◆ आवेदक को माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत काम करने का Experience प्राप्त होना चाहिए।

जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं राजस्व

संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

अंकेक्षण विशेषज्ञ (Audit Specialist):

◆ बिहार वित्त सेवा के लेवल -13 या इससे ऊपर के पद के वेतनमान के सेवानिवृत पदाधिकारी इसभर्ती (Bihar Tax

Department Recruitment 2023) में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।

◆ आवेदक को Goods and Services Tax Act 2017 के तहत काम करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।

जिससे की आवेदक Goods and Services Tax Act 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन , विश्लेषण एवं राजस्व

संग्रहण के अनुश्रवण (Monitoring) हेतु विभागीय संरचना को प्रभावकारी रूप दे सकें।

Age Limit:

बताते चलें इन तीनो पदों (Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए

अभ्यर्थी की उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के संकल्प ज्ञापांक 1000 दिनांक 10/07/2015 में

निहित प्रावधान के अनुरूप होना चाहिए। उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके

Bihar Tax Department Recruitment 2023 Official Notification पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Selection Process:

बता दें इन तीनों पदों (Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर अभ्यर्थियों का चयन समान्य

प्रशासन विभागीय संकल्प संख्या – 10000, दिनांक :- 10/07/2015 में गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा

किया जायेगा। चयन समिति की अनुसंशा पर वाणिज्यकर विभाग के सक्षम नियुक्ति प्राधिकार द्वारा Contract

Basis पर उम्मीदवारों का नियोजन किया जाएगा। बता दें की यह पद स्थायी स्थापना का भाग नहीं होता हैं।

Salary:

आपको बताते की बिहार वाणिज्य कर विभाग (Bihar Commercial Tax Department) के इन पदों

(Bihar Tax Department Recruitment 2023) पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन इस प्रकार तय की गयी हैं।

◆ अभ्यर्थी का वेतन संविदा पर नियोजित कर्मियों (Contract Workers) के अंतिम वेतन + सेवानिवृति के

साथ अंतिम वेतन पर प्राप्त मंहगाई भत्ता के योगफल की राशी में से पेंशन की राशी + सेवानिवृति के साथ पेंशन पर

राशी पर प्राप्त मंहगाई राहत की राशी को घटाने के बाद जो राशी प्राप्त होगी, वही इस पद (Bihar Tax

Department Recruitment 2023) पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन (Salary) होगा।

◆ यह मासिक मानदेय की राशि (Monthly Honorarium Amount) उक्त सेवानिवृत सरकारी

सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत (Working On Contract) रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी।

◆ सरकारी कार्यवश यात्रा किये जाने की स्थिति में नियोजन की अवधि को यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता उस

दर से अनुमान्य होगा जो उनके धारित पद के लिए एक नियमित सरकारी सेवक को अनुमान्य किया जाएगा।

Required Documents:

◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

◆ पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की अभिप्रमाणित छायाप्रति

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Important Dates:

Offline आवेदन की प्रारंभ तिथि : 28 January, 2023

Offline आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 February, 2023

How To Apply:

● इस Bihar Tax Department Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस

पोस्ट के नीचे दी गयी Application Form को किसी A4 साइज़ पेपर में डाउनलोड करना होगा।

● उसके बाद उस Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा।

● उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज (All Required Documents) के छायाप्रति को इस आवेदन

फॉर्म (Application Form) के साथ संलग्न करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

● Application Form के लिफाफे के ऊपर “वाणिज्य -कर विभाग, बिहार में प्रशिक्षण विशेषज्ञ /कर विशेषज्ञ /

अंकेक्षण विशेषज्ञ के संविदा आधारित पद पर नियोजन हेतु आवेदन “अंकित किया होना चाहिए।

● आप इस आवेदन फॉर्म (Application Form) को पते पर समयवधि के पहले भेजना होगा वरना आपका

आवेदन स्वीकार्य (Offline Application Form Accept) नहीं किया जाएगा।

आवेदन भेजने का पता :- अपना आवेदन संग्लन विहित प्रपत्र में बंद लिफाफे में दिनांक :- 10/02/2023 तक

आयुक्त कोषांग , वाणिज्य कर विभाग , विकास भवन , बेली रोड पटना अवस्थित कार्यालय में जमा कर सकते है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -