Wednesday, March 29, 2023

Bihar Jila Level Vacancy 2023 : चौकीदार, आया, नर्स व अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास यहां करें आवेदन, जाने कब है लास्ट डेट?

Bihar Jila Level Vacancy 2023 : यदि आप 10वीं यानि मैट्रिक पास है तो बिहार (BIHAR) के जहानाबाद

जिला में नई भर्ती आई है। यादि आप इसमे Apply करना चाहते है तो आज हम आपको पूरे विस्तार से इसमे Apply

करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Notification Out:

बता दें कि राज्य बाल संरक्षण समिति (समाज कल्याण विभाग) बिहार सरकार यानि Bihar Government के

द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर Bihar Jila Level Vacancy 2023 नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है।

यह भी पढ़े :  Best Career Options : लाखों में करनी है कमाई तो 12वीं के बाद करें ये 7 कोर्स, जान लें हर एक की डिटेल

Vacancy Details:

बता दें यह भर्ती (Bihar Jila Level Vacancy 2023) 6 अलग-अलग तरह के कुल 11 पदों पर की जाएगी।

◆ Manager/Coordinator : 01 पद

◆ Social Worker-cum Early Childhood Educator : 01 पद

◆ Nurse : 01 पद

◆ Doctor : 01 पद

◆ Ayah (Female) : 06 पद

◆ Chowkidar : 01 पद

Educational Qualification:

● Manager/Coordinator:

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त University से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

● Social Worker-cum Early Childhood Educator:

बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त University से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

● Nurse:

इन पदों पर भर्ती (Bihar Jila Level Vacancy 2023) के लिए उम्मीदवारों को सरकार/भारतीय नर्सिंग

परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त Nursing Institute से नर्सिंग में 12th डिप्लोमा होना चाहिए।

● Doctor (Part time):

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास MMBS की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : पटवारी के 700+ पदों भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू, स्नातक पास इस तारीख तक करें आवेदन

● Ayah (Female):

बताते चलें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को साक्षर (लिखने-पड़ने में सक्षम) होना चाहिए।

● Chowkidar:

बताते चलें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को साक्षर (लिखने-पड़ने में सक्षम) होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये।

वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 December, 2022 से की जाएगी।

Salary:

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹6,000 से 17,500 रुपये तक Salary दिया जाएगा।

Required Documents:

◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ Post related Educational Qualification Certificate

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

यह भी पढ़े :  BRABU : 11 अप्रैल से शुरू होगी BBA, MBA और MCA की परीक्षा, विस्तृत शेड्यूल जारी, जाने डिटेल

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile No.)

Application Fees:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) फ्री हैं।

How To Apply:

● सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम -पेज पर जाना होगा। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● अब आपको Bihar Jila Level Vacancy 2023 Notification का लिकं मिलेगा।

● इस Bihar Jila Level Vacancy 2023 Notification पर क्लिक कर के डाउनलोड करना होगा।

● इसमें दिए गए Application Form का प्रिंट आउट निकला होगा और इसे ध्यान से भरना होगा।

● और अपने Documents और Application Form को एक साथ मे सफेद लिफाफ में ऱखना होगा।

● सबसे अंत इस सफेद लिफाफ को जिला बाल संरक्षण इकाई, घोषी रोड, L.I.C. ऑफिस के नजदीक,

जहानाबाद (बिहार) – 804408 पर विज्ञापन जारी होने के 15वें दिन तक भेजना होगा।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.