Wednesday, June 7, 2023

Bihar Post Office Bharti 2023 : बिहार पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पदों पर निकली बंपर बहाली, 10वीं पास ऐसे करें जल्द आवेदन

SHARE

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 : भारतीय डाक विभाग यानि India Post Office के तरफ से देश

के सभी राज्यों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। जिसमें यह भर्ती बिहार राज्य के लिए भी निकाली

गयी हैं। आपको बता दें यह भर्ती पोस्ट ऑफिस के द्वारा GDS (Gramin Dak Sevak) ग्रामीण डाक सेवक के

पद पर जारी किया गया हैं। भारतीय डाक विभाग यानि India Post Office की तरफ से Bihar Post Office

GDS Bharti 2023 के कुल 76 पदों पर यह भर्ती निकाली गयी हैं।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ka Details

Article NameBihar Post Office GDS Bharti 2023
CategoryRecruitment
Post NameGDS/ BPM/ ABPM
Total Vacancy76
Apply ModeOnline
Online Apply Start Date22 May, 2023
Online Apply Last Date11 June, 2023
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ka Vacancy Details

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Post Office GDS Bharti 2023 के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस की

तरफ से बिहार राज्य के लिए इसके पदों की कुल संख्या तय की गयी हैं। भारतीय डाक विभाग यानि India Post

Office के तरफ से ग्रामीण डाक सेवक यानि GDS के पदों की कुल संख्या 76 तय की गई हैं।

Cast CategoryNo. Of Vacancy
UR32
OBC20
SC12
ST05
EWS05
PWDA01
PWDB00
PWDC01
PWDDE00
Total76

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें इन Bihar Post Office GDS Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी

मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से गणित और इंग्लिश में 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा आवेदक को

स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें इन Bihar Post Office GDS Bharti 2023 पदों के लिए आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से

आवेदक की आयु सीमा तय की गयी हैं। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की Minimum आयु

सीमा 18 वर्ष जबकि Maximum आयु 40 वर्ष तय की गयी हैं। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमानुसार

उम्मीदवार के अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) में छुट प्रदान की जायेगी।

आपको बताते चलें इन पदों के लिए आयु सीमा की गणना 11 June, 2023 को आधार मानकर की जायेगी।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ka Selection Process

आपको बता दें Bihar Post Office GDS Bharti 2023 के आये गए पदों पर अभ्यर्थी का चयन मेरिट के

आधार पर किया जाएगा। इसके पदों पर भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई Written Exam नहीं लिया

जाएगा। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सीधे 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। उसके बाद मेरिट पर चुने

अभ्यर्थी को भर्ती के लिए Documents Verification और मेडिकल परिक्षण (Medical Exam) देना होगा।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ki Salary

बता दें की Bihar Post Office GDS Bharti 2023 में ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए पे स्केल ₹12000 से 29380

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रश्न दोहराव का मामला पहुंचा UGC, रद्द होगी परीक्षा? यहां जानें...

रुपए और असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के लिए 10,000 रुपए से 24470 रुपए तक रखा गया है।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ka Application Fees

आपको बता दें इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर Online Apply करने के लिए

General, OBC वर्ग तथा EWS वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपए तय की गयी हैं जबकि SC

तथा ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपए तय की गयी हैं, अर्थात इन सभी वर्ग के अभ्यर्थी

इसके Bihar Post Office GDS Bharti 2023 पदों पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID

Bihar Post Office GDS Bharti 2023 Ke Liye Apply Process?

● सबसे पहले India Post GDS की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

● फिर आपको India Post GDS Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।

● इसके बाद India Post GDS Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

● फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक करना है।

● इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।

● फिर अपने आवश्यक Documents, Photo एवं Signature अपलोड करने हैं।

● Online Application Form पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।

● अंत में आपको Online Application Form का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Online ApplyClick Here
State Wise VacancyClick Here
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY