Sunday, June 4, 2023

Bihar PLV Recruitment 2023 : बिहार जिला कोर्ट में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे भरें फॉर्म

SHARE

Sarkari Naukri Bihar Jila Civil Court Para Legal Volunteer Recruitment 2023 : जिला

विधिक सेवा प्राधिकार, नालंदा द्वारा पारा विधिक स्वयंसेवकों यानि PLV के पदों पर चयन हेतु आवेदन

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

(Offline Application Form) आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे व्यक्ति जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज

के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रुचि रखते हैं, तथा उनके लिए कार्य करना चाहते हैं, वह Offline Apply कर

सकते हैं। बता दें Nalanda District Court PLV Vacancy 2023 के लिए अभ्यार्थी Offline माध्यम से

अपना आवेदन पत्र जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है।

Bihar Civil Court PLV Bharti Ka Vacancy Details

बताते चलें की Nalanda District Court PLV Recruitment 2023 भर्ती कुल 100 पदों के लिए

आयोजित की जा रही है। चूँकी पारा विधिक स्वयंसेवकों से गांव या गांव के समूह में कार्य लेना है, इसलिए जिला के

सभी क्षेत्रों से पारा विधिक स्वयंसेवकों का चयन प्रत्येक प्रखंड से क्षेत्रीय आधार पर किया जाएगा। पदों के लिए

यह भी पढ़े :  CCL Recruitment 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए सेंट्रल कोलफील्ड ने निकाली कुल 608 पदों पर नई भर्ती, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

वर्गों के अनुसार कोई आरक्षण नहीं है, परंतु स्कीम के अनुरूप सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

Bihar Civil Court PLV Bharti Ke Liye Education Qualification

जारी Official Notification के अनुसार, इसके पदों (Nalanda District Court PLV Vacancy 2023)

पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटर यानि 12वीं पास होना

आवश्यक हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए Official Notification चेक कर सकते हैं।

Bihar Civil Court PLV Bharti Ke Liye Eligibility Criteria

इसके पदों पर भर्ती (Nalanda District Court PLV Vacancy 2023) हेतु वैसे व्यक्ति जो शिक्षक (सेवा

निवृत शिक्षक सहित) सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ट नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , डॉक्टर , छात्र , गैर

सरकार संगठन एवं क्लब के सदस्य स्वयं समहू , मैत्री समूह , जीविका , आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति

(अधिवक्ता को छोड़ कर) जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हैं तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझे वे इस पद

(Nalanda District Court PLV Vacancy 2023) के लिए आवेदन (Offline Application) दे सकते हैं।

Bihar Civil Court PLV Bharti Ki Salary

आपको बता दें इसके पदों (Nalanda Civil Court Bharti 2023) पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन प्रत्येक दिन

का 500 रूपए होगा। यह मानदेय उन विशेष दिनों के लिए देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें विशेष

यह भी पढ़े :  Lab Assistant Vacancy 2023 : लैब असिस्टेंट की 2000+ पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, ऐसे करें आवेदन

कार्य हेतु सौपती है या स्वयं सेवक गाँव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक सेवा प्राधिकार या ए.डी.आर.

(ADR) केंद्र में ले आता है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन में सक्रीय भागीदारी

निभाता है। अगर एक शब्द में कहे तो आप जिस दिन भी कार्य करते हैं या कार्य करने को बोला

जाए आपको उसी दिन की सैलरी (Salary) 500/- प्रदान की जायेगी।

Bihar Civil Court PLV Bharti Apply Process?

आपको बता दें इसके पदों (Nalanda Civil Court Bharti 2023) पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी

दोनों ही कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसके पदों पर अपना आवेदन Offline के माध्यम से कर सकते

हैं। इसके पदों (Bihar Civil Court Bharti 2023) पर ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चूका हैं। इसमें आवेदन

(Offline Apply) करने की अंतिम तिथि विभाग की तरफ से इसी महीने के 25 May, 2023 तय की गयी हैं।

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

आवेदन भेजने का पता : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, नालंदा , बिहारशरीफ – 803101

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.