Saturday, July 27, 2024
HomeCareerAadhar Supervisor Bharti 2023 : आधार सुपरवाइजर बनने का...

Aadhar Supervisor Bharti 2023 : आधार सुपरवाइजर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन

Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023 Online Apply : दोस्तों, यदि आप 12वीं / इंटर पास कर

चुके हैं और आपके पास Computer का थोड़ा बहुत जानकारी है, फिर भी आप कोई काम की तलाश में हैं, तो

आपके लिए एक बहुत हीं अच्छा भर्ती (Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2023) आई है।

Aadhar Supervisor Bharti Ka Vacancy Details

आपको बताते चलें की CSC E Governance Services India Limited (CSC SPV) के साथ

मिलकर आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर के रूप में काम करने के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2023 की भर्ती अलग अलग राज्य और अलग अलग जिलों के

लिए निकला गया। जिसका मुख्य काम Aadhaar Card से सम्बंधित है। जैसा की आप जानते हैं कि हर राज्य से

सभी ब्लॉक में एक Aadhaar Center खोला जा रहा है। जहाँ पर आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर की जरुरत है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Education Qualification

आपको बता दें की Aadhar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक का

शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी गई है। Aadhar Operator Supervisor के पदों पर आवेदन करने के

लिए आवेदक को 12वीं पास होना अनिवार्य है और साथ में Computer का बेसिक ज्ञान होना भी जरुरी है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Age Limit

बता दें की Aadhaar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक का Minimum

आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि आवेदक का Maximum आयु सीमा तय नही की गई है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की Aadhar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक के पास कुछ

पात्रता मापदंडों (Eligibility Criteria) का होना अनिवार्य है। जिसे नीचे विस्तार से बताया है। जैसे–

● आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Limit) 18 वर्ष होना अनिवार्य है।

● आवेदक के पास Aadhar Supervisor का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

● आवेदक को 12वीं कक्षा यानि इंटर पास होना चाहिए।

● आवेदक के पास कंप्यूटर का भी ज्ञान होना अनिवार्य है|

● बता दें की आवेदक के पास स्थानीय भाषा का ज्ञान (Knowledge Of Local Language) होना चाहिए।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Required Documents

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● शैक्षणिक योग्यता (12th Marksheet)

● कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge)

● आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट (UIDAI)

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● ईमेल Id (Email id)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

Aadhar Supervisor Bharti Ka Apply Process?

● आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट CSC Gramin Naukari Portal पर जाना होगा।

वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।

● CSC Gramin Naukari Portal के होम पेज पर आपको Apply For Aadhar Supervisor का विकल्प

मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। (Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023).

● क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती से जुड़ी निर्देश दिया होगा, जिसे पूरा पढ़ लें।

● उसके बाद सबसे नीचे Proceed का बटन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

● क्लिक करने के बाद खुली नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज करना है।

● उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा।

● प्राप्त OTP को बॉक्स में डालकर सबमिट करते हीं आपको रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

● प्राप्त रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड की मदद से पोर्टल को लॉग इन कर लेना है, जिसके बाद आपके सामने Online

Application Form फॉर्म खुल जायेगा। (Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023).

● अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है |

● इसके बाद आपकों Application form सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

● अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करते हीं आपका Online Application Form सफलतापूर्वक हो जायेगा।

Aadhar Supervisor Bharti Apply : Click Here

Download Notification : Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerAadhar Supervisor Bharti 2023 : आधार सुपरवाइजर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन...

Aadhar Supervisor Bharti 2023 : आधार सुपरवाइजर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन

Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023 Online Apply : दोस्तों, यदि आप 12वीं / इंटर पास कर

चुके हैं और आपके पास Computer का थोड़ा बहुत जानकारी है, फिर भी आप कोई काम की तलाश में हैं, तो

आपके लिए एक बहुत हीं अच्छा भर्ती (Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2023) आई है।

Aadhar Supervisor Bharti Ka Vacancy Details

आपको बताते चलें की CSC E Governance Services India Limited (CSC SPV) के साथ

मिलकर आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर के रूप में काम करने के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2023 की भर्ती अलग अलग राज्य और अलग अलग जिलों के

लिए निकला गया। जिसका मुख्य काम Aadhaar Card से सम्बंधित है। जैसा की आप जानते हैं कि हर राज्य से

सभी ब्लॉक में एक Aadhaar Center खोला जा रहा है। जहाँ पर आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर की जरुरत है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Education Qualification

आपको बता दें की Aadhar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक का

शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी गई है। Aadhar Operator Supervisor के पदों पर आवेदन करने के

लिए आवेदक को 12वीं पास होना अनिवार्य है और साथ में Computer का बेसिक ज्ञान होना भी जरुरी है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Age Limit

बता दें की Aadhaar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक का Minimum

आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि आवेदक का Maximum आयु सीमा तय नही की गई है।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें की Aadhar Operator Supervisor के पदों पर Online Apply करने वाले आवेदक के पास कुछ

पात्रता मापदंडों (Eligibility Criteria) का होना अनिवार्य है। जिसे नीचे विस्तार से बताया है। जैसे–

● आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Limit) 18 वर्ष होना अनिवार्य है।

● आवेदक के पास Aadhar Supervisor का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

● आवेदक को 12वीं कक्षा यानि इंटर पास होना चाहिए।

● आवेदक के पास कंप्यूटर का भी ज्ञान होना अनिवार्य है|

● बता दें की आवेदक के पास स्थानीय भाषा का ज्ञान (Knowledge Of Local Language) होना चाहिए।

Aadhar Supervisor Bharti Ke Liye Required Documents

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● शैक्षणिक योग्यता (12th Marksheet)

● कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge)

● आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट (UIDAI)

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● ईमेल Id (Email id)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

Aadhar Supervisor Bharti Ka Apply Process?

● आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट CSC Gramin Naukari Portal पर जाना होगा।

वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।

● CSC Gramin Naukari Portal के होम पेज पर आपको Apply For Aadhar Supervisor का विकल्प

मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। (Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023).

● क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती से जुड़ी निर्देश दिया होगा, जिसे पूरा पढ़ लें।

● उसके बाद सबसे नीचे Proceed का बटन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

● क्लिक करने के बाद खुली नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज करना है।

● उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा।

● प्राप्त OTP को बॉक्स में डालकर सबमिट करते हीं आपको रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

● प्राप्त रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड की मदद से पोर्टल को लॉग इन कर लेना है, जिसके बाद आपके सामने Online

Application Form फॉर्म खुल जायेगा। (Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023).

● अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है |

● इसके बाद आपकों Application form सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

● अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करते हीं आपका Online Application Form सफलतापूर्वक हो जायेगा।

Aadhar Supervisor Bharti Apply : Click Here

Download Notification : Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -