Sunday, June 4, 2023

Sarkari Naukri 2022 : कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने 349 पद पर वैकेंसी, 2.18 लाख तक सैलरी, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SHARE

ASRB Recruitment 2022 : कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों

के लिए अच्छी खबर (Good News For Government Job Aspirants) है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (Agricultural Scientists Recruitment Board) ने 349 पद पर भर्ती निकाली है.

◆ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (Project Coordinator) : 17 पद

◆ हेड डिवीजन (Head of Division) : 294 पद

◆ सीनियर साइंटिस्ट (Senior Scientist-Head) : 38 पद

Eligibility Criteria & Experience:

बता दें की इन पद (ASRB Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS

यह भी पढ़े :  BSEB OFSS 11th Admission : इंटर में नामांकन के लिए फिर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए. इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा। Education Qualification सम्बंधित

अधिक जानकारी लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification को अच्छे से पढ़ कर अप्लाई करें।

Age Limit:

आपको बता दें की कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल यानि ASRB में इन पद (ASRB Recruitment 2022) पर

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम यानि Maximum आयु 60 वर्ष तक होना चाहिए।

Selection Process:

इन पद (ASRB Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा

यानि Written Test, साक्षरता यानि Interview प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Salary:

वैज्ञानिक चयन मंडल यानि ASRB द्वारा इस ASRB Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवारों यानि

Selected Candidates को सैलरी 1,31,400 से 2,18,200 रूपये प्रतिमाह दी जाएगी। सभी पद के लिए

अलग अलग Salary है जिसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Indian Navy Vacancy 2023 : सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 1300 से अधिक पदों पर इंडियन नेवी में निकली भर्ती, ऐसे जल्द करें आवेदन

Application Fees:

इन पद (ASRB Recruitment 2022) पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग (GEN/OBC) के उम्मीदवारों

के लिए 1500 रुपये और आरक्षित (SC/ST/PWd) वालो को कोई Application Fees नहीं देना होगा।

How To Apply:

बताते चलें की इन पद (ASRB Recruitment 2022) पर Online Apply की प्रक्रिया बीते 20 October,

2022 से शुरू है और Online Apply करने की अंतिम तिथि 11 November, 2022 है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ASRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है)

Apply Online – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.