Tuesday, May 30, 2023

Gold Benefits : अगर आपके पास है सोना तो फिर काहे का रोना, अकाउंट में आएंगे ₹1 करोड़ तक! जानिए कैसे

SHARE

ICICI Bank Gold Loan : यदि आप गोल्ड लोन (ICICI Bank Gold Loan) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ICICI Bank Gold Loan के साथ जुड़ सकते हैं। यह ICICI Bank आपको तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए Customers

को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है. आज हम आपको इस पोस्ट में ICICI Bank Gold Loan के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आपको बताना चाहते हैं कि आप ICICI Bank से ₹50000 से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का

गोल्ड लोन ले सकते हैं। ICICI Bank आपको गोल्ड लोन के लिए 12 महीने तक का Time देता है. आप अपने सोने के आभूषण, सोने के सिक्के आदि को आईसीआईसीआई बैंक में गिरवी (Mortgage) रखकर गोल्ड लोन (ICICI Bank Gold

Loan) ले सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन (ICICI Bank Gold Loan) के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन (Online / Offline Apply) कर सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

ICICI Bank Gold Loan Ka Details

Loan NameICICI Bank Gold Loan
ICICI Bank Interest RateStarts from 10% p.a.
Loan TenureUp to 12 months
Processing Fee1% Of The Loan Amount
Apply ModeOnline
Official Websitewww.icicibank.com

ICICI Bank Gold Loan Kaya Hai?

बताते चलें की यदि आप ICICI Bank से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपना सोना बैंक में गिरवी (Gold Mortgaged In Bank) रखना होगा. गोल्ड लोन एक प्रकार से Secured Loan की श्रेणी में आता है। इसलिए आपको

अपना सोना बैंक में गिरवी रखवाना होता है. लोन देने से पहले ICICI Bank आपका Cibil Score चेक करेगा और आपके सोने का आकलन करेगा. इसके बाद आपको लोन (ICICI Bank Gold Loan) प्रदान किया जाएगा. यदि आपका सिबिल

स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री (Cibil Score And Credit History) बेहतर होती है तो आप आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन ले सकते हैं. आप अपनी आवश्यक जरूरतों जैसे शादी ब्याह के खर्चे, मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, यात्रा, घर का नवीनीकरण

(Wedding Expenses, Medical Emergency, Education, Travel, Home Renovation) जैसी जरूरतों को आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन (ICICI Bank Gold Loan) प्राप्त करके पूरा कर सकते हैं।

ICICI Bank Gold Loan Ka Interest Rate?

आपको बताना चाहेंगे कि आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर (ICICI Bank Gold Loan Interest Rate) 10% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो अधिकतम 17.95% प्रति वर्ष तक हो सकती हैं. कोई सा भी लोन लेने से पहले उसके बारे में

पूरी जानकारी होनी आवश्यक है ताकि लोन के भुगतान के समय किसी भी प्रकार की समस्या (Any Problem At The Time Of Loan Repayment) का सामना ना करना पड़ें।

ICICI Bank Gold Loan Ke Benefits and Features

बताते चलें आप अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं, आपातकालीन स्थिति या किसी अन्य वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ICICI Bank Gold Loan ले सकते हैं. ICICI Bank द्वारा आप Online और Offline दोनों प्रकार से Gold Loan

यह भी पढ़े :  AIIMS Patna Vacancy 2023: AIIMS Patna ने निकाली ग्रुप A, B and C के पदों पर नई भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

हेतु आवेदन कर सकते हैं. ICICI Bank आपको ₹50000 से लेकर ₹10000000 तक का गोल्ड लोन प्रदान कर सकता है। ICICI Bank Gold Loan के लिए Customer को बैंक 12 महीने की समय अवधि देता है। ICICI Bank Gold Loan की

प्रोसेसिंग बहुत तेज और सरल है. आप बहुत कम दस्तावेजों और आकर्षक ब्याज दर के साथ गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपको ICICI Bank Gold Loan लेने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क

करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि (Processing Fee Loan Amount) का 1% तक है. Gold Loan Top-up की सुविधा।

ICICI Bank Gold Loan Ke Liye Eligibility

बताते चलें आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा (Meet The Need) करने के लिए ICICI Bank Gold Loan के लिए आवेदन (Online / Offline Apply) कर सकते हैं. गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी

चाहिए. ICICI Bank Gold Loan आपको तभी दिया जाएगा जब आप ICICI Bank में अपना सोना गिरवी रखोगे. बैंक में गिरवी रखा जाने वाला सोना 18 Carat या इससे अधिक होना चाहिए।

ICICI Bank Gold Loan Ke Liye Required Documents

● दो Passport Size Photo,

● पहचान प्रमाण के लिए Aadhaar Card,

● Votre ID Card,

● Driving License,

● Ration Card आदि में से कोई एक

● पता प्रमाण के लिए Aadhaar Card,

● ड्राइविंग लाइसेंस,

● Voter ID Card,

● पासपोर्ट आदि में से कोई एक यदि आप ₹100000 से अधिक का कृषि लोन ले रहे हैं तो आपके पास भूमि जोत का प्रमाण होना चाहिए।

● अन्य दस्तावेज,

ICICI Bank Gold Loan Ke Liye Online Apply Process?

● ICICI Bank Gold Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की Official Website पर विजिट करना है. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर होम पेज के अंदर आपको Loan के सेक्शन में Gold Loan का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज (Next Page) खुलेगा।

जिसमें आपको ICICI Bank Gold Loan से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित होगी. अब आप को लोन के लिए अप्लाई करने के लिए APPLY NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा।

जिसमें आपको एक Online Application Form दिखाई देगा. इस Online Application Form के अंदर आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना होगा. सबमिट करने के पश्चात आईसीआईसीआई बैंक का

कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और आपकी ICICI Bank Gold Loan प्रक्रिया को आगे जारी करेगा। (ICICI Bank Gold Loan Ke Liye Online Apply Kaise Kare).

ICICI Bank Gold Loan Customer Care Number

Give a Missed Call on 84448 84448
Personal Banking : 1860 120 7777

Wealth / Private Banking : 1800 103 8181
Corporate / Business/ Retail Institutional Banking : 1860 120 6699

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.