Saturday, July 27, 2024
HomeLife Styleत्वचा पर हो रहे हैं गहरे धब्बें तो इन...

त्वचा पर हो रहे हैं गहरे धब्बें तो इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, डार्क स्पॉट्स का हो जाएगा सफाया

त्वचा पर गहरे धब्बों की बात करें तो ये धब्बे पोषण की कमी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं। ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब्स इन धब्बों को हल्का करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

Scrub For Dark Spots: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर, झाइयां या फिर त्वचा धूप, धूल और प्रदूषण के कारण चेहरा बेजान हो जाती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पाने का नुस्खे आपके रसोई में मौजूद होते हैं। त्वचा पर गहरे धब्बों की बात करें तो ये धब्बे पोषण की कमी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं।

ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब्स (Homemade Scrubs) इन धब्बों को हल्का करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आप इन स्क्रब्स को अपने घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते है और इनके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में असर भी अच्छा नजर आने लगेगा। आपको बस इतना करना है कि,

स्क्रब को (Scrub For Dark Spots) एक से डेढ़ मिनट उंगलियों पर लेकर चेहरे पर मलना है और फिर धोकर छुड़ा लेना है। चेहरा स्क्रब करने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और चेहरे पर बेदाग निखार नजर आने लगता है आजकल अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि, इन स्क्रब्स को कैसे बनाते हैं।

Scrubs To Remove Dark Spots

कॉफी स्क्रब
आपको बता दें कि, दाग-धब्बे हटाने में कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) का अच्छा असर दिखता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में एक चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिला लें। इस पेस्ट को मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब करने के लिए इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे फेस मास्क की तरह लगाकर भी रख सकते है।

यह भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban : बिहार मेंशुरू होगा चुनाव से पहले शराब ?

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन का स्किन को एक्सफोलिएट करने में सहायता करता हैं। इस स्क्रब (Scrub For Dark Spots) को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर मलें और फिर धोकर छुड़ा लें। चेहरे से झाइयां (Pigmentation) कम करने में यह स्क्रब फायदेमंद है।

चीनी और शहद

आपको बता दें कि, डेड स्किन सेल्स और दाग धब्बों को हटाने के लिए शहद और चीनी के इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण धब्बे कम करने में असरदार होते हैं। 2 चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, मलें और फिर धोकर हटा लें।

पपीता और शहद

पपीता और शहद का स्क्रब झाइयों पर असरदार होता है इस स्क्रब का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच पपीता मिलाएं। इस पेस्ट को मिक्स करें और चेहरे पर मलकर छुड़ा लें। इसे फेस पैक की तरह लगाकर रखने पर भी फायदा मिलता है।

केला और ओटमील

केला और ओटमील का स्क्रब चेहरे को निखार देता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच पिसे ओटमील में आधे केले को मसलकर डालें। उंगलियों में लेकर इसे चेहरे पर मलें और फिर धोकर हटा लें। अगर चाहे तो इसे 15 मिनट चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार के 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान, जिलानुसार वोट डेट लिस्ट देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLife Styleत्वचा पर हो रहे हैं गहरे धब्बें तो इन 5 स्क्रब का...

त्वचा पर हो रहे हैं गहरे धब्बें तो इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, डार्क स्पॉट्स का हो जाएगा सफाया

त्वचा पर गहरे धब्बों की बात करें तो ये धब्बे पोषण की कमी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं। ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब्स इन धब्बों को हल्का करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

Scrub For Dark Spots: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर, झाइयां या फिर त्वचा धूप, धूल और प्रदूषण के कारण चेहरा बेजान हो जाती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पाने का नुस्खे आपके रसोई में मौजूद होते हैं। त्वचा पर गहरे धब्बों की बात करें तो ये धब्बे पोषण की कमी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं।

ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब्स (Homemade Scrubs) इन धब्बों को हल्का करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आप इन स्क्रब्स को अपने घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते है और इनके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में असर भी अच्छा नजर आने लगेगा। आपको बस इतना करना है कि,

स्क्रब को (Scrub For Dark Spots) एक से डेढ़ मिनट उंगलियों पर लेकर चेहरे पर मलना है और फिर धोकर छुड़ा लेना है। चेहरा स्क्रब करने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और चेहरे पर बेदाग निखार नजर आने लगता है आजकल अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि, इन स्क्रब्स को कैसे बनाते हैं।

Scrubs To Remove Dark Spots

कॉफी स्क्रब
आपको बता दें कि, दाग-धब्बे हटाने में कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) का अच्छा असर दिखता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में एक चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिला लें। इस पेस्ट को मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब करने के लिए इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे फेस मास्क की तरह लगाकर भी रख सकते है।

यह भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban : बिहार मेंशुरू होगा चुनाव से पहले शराब ?

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन का स्किन को एक्सफोलिएट करने में सहायता करता हैं। इस स्क्रब (Scrub For Dark Spots) को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर मलें और फिर धोकर छुड़ा लें। चेहरे से झाइयां (Pigmentation) कम करने में यह स्क्रब फायदेमंद है।

चीनी और शहद

आपको बता दें कि, डेड स्किन सेल्स और दाग धब्बों को हटाने के लिए शहद और चीनी के इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण धब्बे कम करने में असरदार होते हैं। 2 चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, मलें और फिर धोकर हटा लें।

पपीता और शहद

पपीता और शहद का स्क्रब झाइयों पर असरदार होता है इस स्क्रब का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच पपीता मिलाएं। इस पेस्ट को मिक्स करें और चेहरे पर मलकर छुड़ा लें। इसे फेस पैक की तरह लगाकर रखने पर भी फायदा मिलता है।

केला और ओटमील

केला और ओटमील का स्क्रब चेहरे को निखार देता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच पिसे ओटमील में आधे केले को मसलकर डालें। उंगलियों में लेकर इसे चेहरे पर मलें और फिर धोकर हटा लें। अगर चाहे तो इसे 15 मिनट चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार के 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान, जिलानुसार वोट डेट लिस्ट देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -