How to Impress a Girl Relationships Tips : आप किसी न किसी लड़की को जरूर पसंद करते होंगे. ऐसे में आप उसे प्रपोज (Propose) करने के बारे में भी जरूर सोचे होंगे.
लेकिन कई लोगों को यह डर सताता रहता हैं की लड़की कहीं उन्हें मना नहीं कर दें. आप किसी भी Girl को Propose करने से पहले अगर कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो
लड़की आपसे जल्द ही Impress हो जाएंगी. कई लड़को को यह लगता हैं कि किसी लड़की के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हैं तो वे Relationship में भी आ जाएगी,
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लेकिन जरूरी नहीं कि आप जो सोच रहें चीजे वैसे ही हों. अगर आप किसी लड़की को Impress करने की सोच रहे हैं तो आप में ये 4 खूबियां जरूर होने चाहिए.
केयर करने वाले लड़के (Boys who Care)
लड़कियों को Caring लड़के पसंद आते है. वे ऐसे लड़के को अपना Partner बनाना पसंद करती है. जो उनकी केयर करे.
ऐसे में अगर आप किसी लड़की को Impress करने की सोच रहें हैं तो आपको उनका ख्याल रखना चाहिए. आपको इस बात का आवश्य ध्यान रखना चाहिए
क्योंकि लड़कियां ऐसे ही लड़कों को पहले तवज्जो देती है. जो लड़के उनकी केयरिंग करते हैं या उनकी फ्रिक करते हैं, वे उनकी तरफ बहुत जल्द आकर्षित (Attract) हो जाती हैं.
क्या आप पैसे कमा रहे हैं? (are you making money?)
लड़कियां Relationship में आने से पहले लड़कों के स्टेटस और पैसों के बारे में भी सोचती है. ऐसे में अगर आप सोचते हो कि आप सिर्फ उनका ख्याल रखकर किसी लड़की को Impress कर लेंगे,
तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला हैं. आप सामाजिक और आर्थिक तौर पर Empowered है अथवा नहीं. अगर आप कामकाजी होंंगे और अपने लाइफ को लेकर जिम्मेदार रहेंगे
तो कोई भी लड़की आपसे बहुत जल्द प्रभावित हो जायेगी. आपको बताते चलें कि कम उम्र की युवतियां भी स्टेटस और पैसों वाले Partner को Priority देती हैं.
क्या आप रोमांटिक हैं? (are you Romantic)
हर लड़की (Girls) चाहती हैं कि उन्हें प्यार (Love) करने वाला साथी मिले. अगर आप भी किसी लड़की से प्यार करते हैं, लेकिन अगर आप उसे जता नहीं रहे हैं
तो यकीन मानिए आपको दिक्कत हो सकती हैं. क्योकि समय समय पर लड़कियों को जताना पड़ता हैं. आपको कुछ-न-कुछ ऐसा Romantic करना चाहिए.
जिससे की आप लड़की का दिल जीत सके. क्योकि अगर आप ये नहीं करेंगे तो कोई भी लड़की आपसे कभी भी Impress नहीं होगी. Girls को Romantic लड़के ही पसंद आते है.
क्या आप दिखते हैं फिट? (do you look fit)
गर्ल्स हो या फिर बॉयज, सभी अपने लिए एक अच्छा पार्टनर ही चाहते हैं. ऐसे में लड़कियां ऐसे लड़कों को ही पहले Priority देती हैं, जो अच्छे से फिट दिखते हैं.
जिनका पेट निकला हो या फिर जो कुछ ज्यादा ही मोटे होते हैं ऐसे लड़कों के साथ Girls Relationship में कभी भी आना पसंद नहीं करती हैं.