Saturday, July 27, 2024
HomeInsuranceआ गई 'कोरोना कवच' पॉलिसी, Premium 447 से शुरू,...

आ गई ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी, Premium 447 से शुरू, जानें कितना मिलेगा कवर

बीमा कंपनियों ने इरडा के निर्देश पर “कोरोना कवच पॉलिसी” बाजार में जारी कर दी हैं।

50 हजार से लेकर 5 लाख तक के बीमा कवर वाली इन Policy का Premium 447 रू. से शुरू हो रहा है।

इरडा ने सभी Insurance कंपनियों को COVID-19 के इलाज हेतु विशेष बीमा पॉलिसी लाने को निर्देश दिया था।

इसकी अवधि साढ़े तीन महीनें से लेकर साढ़े नौ महीनें तक की होगी. संक्रमित व्यक्तियों के घर पर हुए इलाज में खर्च का भी क्लेम कंपनी देगी.

HDFC Agro. द्वारा बताया गया की सरकारी केंन्द्रों पर जांच के दौरान संक्रमित व्यक्तियों के होने वाले Hospital खर्च, Ambulance खर्च एवं संक्रमण से प्रभावी अन्य बीमारियों का खर्च भी शामिल रहेगा, वहीं 14 दिनों तक घर पर इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

Bajaj अलियांज द्वारा बताया गया कि प्रीमियम 447 रुपये से शुरू होकर 5,630 रूपये तक का होगा, इसमें Hospital में किया गया रोजाना नकद खर्च का वैकल्पिक कवर भी होगा जिसके लिए Premium 3 रुपये से लेकर 620 रुपये और साथ ही GST रहेगा।

वहीं, 35 साल उम्र तक के व्यक्तीयों को 447 रुपयें में 50 हजार तक की Insurance Policy मिलेगी।

सभी प्रीमियम एकमुश्त जमा किया जाएगा, देश में सभी जगहों पर इनकी दरें एक समान रहेगी।

Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा

सस्ता पड़ेगा Family Plan

Max Bupa Health Insurance के MD-CEO कृष्णन रामचंद्रन द्वारा बताया गया की हमारी किस्तें काफी सस्तें रखें गए हैं।

इसमें सिर्फ 2,200 के PREMIUM पर 31 से 35 साल के उम्र के व्यक्ति को 2.5 लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है।

वहीं अगर दो वयस्क और एक बच्चे का बीमा एक साथ करवाते हैं तो इसके लिए आपको 4,700 रुपये का Premium देना पड़ेगा। एकसाथ बीमा करवाने पर आपको सस्ता पड़ेगा।

ICICI Lombard के द्वारा भी शुक्रवार को स्वास्थ जीवन बीमा पॉलिसी को जारी कर दिया गया हैं. जिसमें आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक के बीमा कवर मिलेंगे।

Term Insurance से अपने परिवार को दें आर्थिक सुरक्षा कवच, कम प्रीमियम मे ज्यादा फायदा

इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें

???? फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

???? फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeInsuranceआ गई 'कोरोना कवच' पॉलिसी, Premium 447 से शुरू, जानें कितना मिलेगा...

आ गई ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी, Premium 447 से शुरू, जानें कितना मिलेगा कवर

बीमा कंपनियों ने इरडा के निर्देश पर “कोरोना कवच पॉलिसी” बाजार में जारी कर दी हैं।

50 हजार से लेकर 5 लाख तक के बीमा कवर वाली इन Policy का Premium 447 रू. से शुरू हो रहा है।

इरडा ने सभी Insurance कंपनियों को COVID-19 के इलाज हेतु विशेष बीमा पॉलिसी लाने को निर्देश दिया था।

इसकी अवधि साढ़े तीन महीनें से लेकर साढ़े नौ महीनें तक की होगी. संक्रमित व्यक्तियों के घर पर हुए इलाज में खर्च का भी क्लेम कंपनी देगी.

HDFC Agro. द्वारा बताया गया की सरकारी केंन्द्रों पर जांच के दौरान संक्रमित व्यक्तियों के होने वाले Hospital खर्च, Ambulance खर्च एवं संक्रमण से प्रभावी अन्य बीमारियों का खर्च भी शामिल रहेगा, वहीं 14 दिनों तक घर पर इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

Bajaj अलियांज द्वारा बताया गया कि प्रीमियम 447 रुपये से शुरू होकर 5,630 रूपये तक का होगा, इसमें Hospital में किया गया रोजाना नकद खर्च का वैकल्पिक कवर भी होगा जिसके लिए Premium 3 रुपये से लेकर 620 रुपये और साथ ही GST रहेगा।

वहीं, 35 साल उम्र तक के व्यक्तीयों को 447 रुपयें में 50 हजार तक की Insurance Policy मिलेगी।

सभी प्रीमियम एकमुश्त जमा किया जाएगा, देश में सभी जगहों पर इनकी दरें एक समान रहेगी।

Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा

सस्ता पड़ेगा Family Plan

Max Bupa Health Insurance के MD-CEO कृष्णन रामचंद्रन द्वारा बताया गया की हमारी किस्तें काफी सस्तें रखें गए हैं।

इसमें सिर्फ 2,200 के PREMIUM पर 31 से 35 साल के उम्र के व्यक्ति को 2.5 लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है।

वहीं अगर दो वयस्क और एक बच्चे का बीमा एक साथ करवाते हैं तो इसके लिए आपको 4,700 रुपये का Premium देना पड़ेगा। एकसाथ बीमा करवाने पर आपको सस्ता पड़ेगा।

ICICI Lombard के द्वारा भी शुक्रवार को स्वास्थ जीवन बीमा पॉलिसी को जारी कर दिया गया हैं. जिसमें आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक के बीमा कवर मिलेंगे।

Term Insurance से अपने परिवार को दें आर्थिक सुरक्षा कवच, कम प्रीमियम मे ज्यादा फायदा

इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें

???? फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

???? फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -