SBI Saving Account : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक State Bank of India- SBI नाबालिगों को
अपने यहां सेविंग अकाउंट (SBI Savings Account for Children) खोलने की सुविधा देता है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी खुलवा सकते है खाता:
बता दें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का SBI Savings Account माता-पिता बड़ी आसानी से खुलवा सकते हैं।
State Bank of India- SBI बच्चों के खातों को दो कैटेगरी में खोलने की सुविधा देता है।
पहला कैटेगरी का नाम है SBI Pehla Kadam) और दूसरा है SBI Pehli Udaan.
इन दोनों सेविंग अकाउंट को कस्टमर्स घर बैठे ही SBI YONO App से ग्राहक खोल सकते हैं।
वहीं इस दोनो बैंक खातों की खास बात ये हैं कि दोनों में ही Minimum Balance करने की कोई झंझट नहीं रहती है.
इसके साथ ही इस खातों में नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) जैसे सुविधा भी
मिलती है. आइए हम आपको दोनों सेविंग अकाउंट के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam):
बता दें पहला कदम SBI Pehla Kadam A/C किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खोला जा सकता है।
वहीं इस खाते को माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वाइंट रूप (Joint Account) से भी खोला जा सकता है।
केवल बच्चे के नाम पर खाता (SBI Pehla Kadam Account) नहीं खोला जा सकता है।
इस SBI Pehla Kadam Account को बच्चा और माता-पिता दोनों अलग-अलग अपरेट कर सकते हैं।
इस अकाउंट पर बैंक एक Debit Card जारी करता है जिससे आप 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
इस खाते में आपको 2,000 रुपये के Mobile Banking की लेनदेन की Permission मिलती है।
इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) में एक चेक बुक भी मिलती है जिसमें 10 चेक होते हैं।
आपको बता दें की यह Cheque Book अभिभावक के नाम पर जारी की जाती है।
इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) को खोलते वक्त Mobile No. दर्ज करना जरूरी है।
पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan):
बताते चलें की State Bank of India- SBI के पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan Account)
को 10 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है।
इस SBI Pehli Udaan AC को केवल बच्चों के नाम पर Single Account को रूप में ओपन किया जा सकता है।
वहीं नाबालिग इस खाते(SBI Pehli Udaan Account) को अकेले ही हैंडल कर सकता है।
इस अकाउंट में भी Debit Card की सुविधा मिलती है जिसकी रोजाना की लिमिट 5,000 रुपये है।
इसके साथ ही इस खाते में Net या Mobile Banking के जरिए 2,000 रुपये Transfer किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही एक चेक बुक(Cheque Book) भी मिलती है जिसमें 10 चेक दिए होते हैं।
SBI बैंक खाता खोलने का यह है प्रोसेस:
State Bank of India- SBI का SBI Pehla Kadam Account और SBI Pehli Udaan Account दोनों को
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन(Online & Offline) तरीकों से खोल सकते हैं।
ऑनलाइन आप बैंक को मोबाइल बैंकिंग SBI YONO App पर ओपन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने घर के नजदीक की SBI ब्रांच में जाकर खाता(SBI Savings Account) खोल सकते हैं.
इसके लिए आपको Aadhaar Card, मात-पिता का Aadhaar Card और PAN Card की जरूरत पड़ेगी।