Saturday, July 27, 2024
HomeIndiaSBI Child Bank Account : अपने छोटे बच्चों का...

SBI Child Bank Account : अपने छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल अकाउंट, बड़ा होकर कहेगा- Thank You मम्मी-पापा, जाने पूरी प्रक्रिया

SBI Saving Account : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक State Bank of India- SBI नाबालिगों को

अपने यहां सेविंग अकाउंट (SBI Savings Account for Children) खोलने की सुविधा देता है।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी खुलवा सकते है खाता:

बता दें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का SBI Savings Account माता-पिता बड़ी आसानी से खुलवा सकते हैं।

State Bank of India- SBI बच्चों के खातों को दो कैटेगरी में खोलने की सुविधा देता है।

पहला कैटेगरी का नाम है SBI Pehla Kadam) और दूसरा है SBI Pehli Udaan.

इन दोनों सेविंग अकाउंट को कस्टमर्स घर बैठे ही SBI YONO App से ग्राहक खोल सकते हैं।

वहीं इस दोनो बैंक खातों की खास बात ये हैं कि दोनों में ही Minimum Balance करने की कोई झंझट नहीं रहती है.

इसके साथ ही इस खातों में नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) जैसे सुविधा भी

मिलती है. आइए हम आपको दोनों सेविंग अकाउंट के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam):

बता दें पहला कदम SBI Pehla Kadam A/C किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खोला जा सकता है।

वहीं इस खाते को माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वाइंट रूप (Joint Account) से भी खोला जा सकता है।

केवल बच्चे के नाम पर खाता (SBI Pehla Kadam Account) नहीं खोला जा सकता है।

इस SBI Pehla Kadam Account को बच्चा और माता-पिता दोनों अलग-अलग अपरेट कर सकते हैं।

इस अकाउंट पर बैंक एक Debit Card जारी करता है जिससे आप 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

इस खाते में आपको 2,000 रुपये के Mobile Banking की लेनदेन की Permission मिलती है।

इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) में एक चेक बुक भी मिलती है जिसमें 10 चेक होते हैं।

आपको बता दें की यह Cheque Book अभिभावक के नाम पर जारी की जाती है।

इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) को खोलते वक्त Mobile No. दर्ज करना जरूरी है।

पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan):

बताते चलें की State Bank of India- SBI के पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan Account)

को 10 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है।

इस SBI Pehli Udaan AC को केवल बच्चों के नाम पर Single Account को रूप में ओपन किया जा सकता है।

वहीं नाबालिग इस खाते(SBI Pehli Udaan Account) को अकेले ही हैंडल कर सकता है।

इस अकाउंट में भी Debit Card की सुविधा मिलती है जिसकी रोजाना की लिमिट 5,000 रुपये है।

इसके साथ ही इस खाते में Net या Mobile Banking के जरिए 2,000 रुपये Transfer किए जा सकते हैं।

इसके साथ ही एक चेक बुक(Cheque Book) भी मिलती है जिसमें 10 चेक दिए होते हैं।

SBI बैंक खाता खोलने का यह है प्रोसेस:

State Bank of India- SBI का SBI Pehla Kadam Account और SBI Pehli Udaan Account दोनों को

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन(Online & Offline) तरीकों से खोल सकते हैं।

ऑनलाइन आप बैंक को मोबाइल बैंकिंग SBI YONO App पर ओपन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने घर के नजदीक की SBI ब्रांच में जाकर खाता(SBI Savings Account) खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको Aadhaar Card, मात-पिता का Aadhaar Card और PAN Card की जरूरत पड़ेगी।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaSBI Child Bank Account : अपने छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल...

SBI Child Bank Account : अपने छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल अकाउंट, बड़ा होकर कहेगा- Thank You मम्मी-पापा, जाने पूरी प्रक्रिया

SBI Saving Account : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक State Bank of India- SBI नाबालिगों को

अपने यहां सेविंग अकाउंट (SBI Savings Account for Children) खोलने की सुविधा देता है।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी खुलवा सकते है खाता:

बता दें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का SBI Savings Account माता-पिता बड़ी आसानी से खुलवा सकते हैं।

State Bank of India- SBI बच्चों के खातों को दो कैटेगरी में खोलने की सुविधा देता है।

पहला कैटेगरी का नाम है SBI Pehla Kadam) और दूसरा है SBI Pehli Udaan.

इन दोनों सेविंग अकाउंट को कस्टमर्स घर बैठे ही SBI YONO App से ग्राहक खोल सकते हैं।

वहीं इस दोनो बैंक खातों की खास बात ये हैं कि दोनों में ही Minimum Balance करने की कोई झंझट नहीं रहती है.

इसके साथ ही इस खातों में नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) जैसे सुविधा भी

मिलती है. आइए हम आपको दोनों सेविंग अकाउंट के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam):

बता दें पहला कदम SBI Pehla Kadam A/C किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खोला जा सकता है।

वहीं इस खाते को माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वाइंट रूप (Joint Account) से भी खोला जा सकता है।

केवल बच्चे के नाम पर खाता (SBI Pehla Kadam Account) नहीं खोला जा सकता है।

इस SBI Pehla Kadam Account को बच्चा और माता-पिता दोनों अलग-अलग अपरेट कर सकते हैं।

इस अकाउंट पर बैंक एक Debit Card जारी करता है जिससे आप 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

इस खाते में आपको 2,000 रुपये के Mobile Banking की लेनदेन की Permission मिलती है।

इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) में एक चेक बुक भी मिलती है जिसमें 10 चेक होते हैं।

आपको बता दें की यह Cheque Book अभिभावक के नाम पर जारी की जाती है।

इस खाते(SBI Pehla Kadam Account) को खोलते वक्त Mobile No. दर्ज करना जरूरी है।

पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan):

बताते चलें की State Bank of India- SBI के पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan Account)

को 10 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है।

इस SBI Pehli Udaan AC को केवल बच्चों के नाम पर Single Account को रूप में ओपन किया जा सकता है।

वहीं नाबालिग इस खाते(SBI Pehli Udaan Account) को अकेले ही हैंडल कर सकता है।

इस अकाउंट में भी Debit Card की सुविधा मिलती है जिसकी रोजाना की लिमिट 5,000 रुपये है।

इसके साथ ही इस खाते में Net या Mobile Banking के जरिए 2,000 रुपये Transfer किए जा सकते हैं।

इसके साथ ही एक चेक बुक(Cheque Book) भी मिलती है जिसमें 10 चेक दिए होते हैं।

SBI बैंक खाता खोलने का यह है प्रोसेस:

State Bank of India- SBI का SBI Pehla Kadam Account और SBI Pehli Udaan Account दोनों को

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन(Online & Offline) तरीकों से खोल सकते हैं।

ऑनलाइन आप बैंक को मोबाइल बैंकिंग SBI YONO App पर ओपन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने घर के नजदीक की SBI ब्रांच में जाकर खाता(SBI Savings Account) खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको Aadhaar Card, मात-पिता का Aadhaar Card और PAN Card की जरूरत पड़ेगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -