MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में नया खेल सामने
आया है। 65 छात्रों का Registration नामांकन के 12 साल बाद वर्ष 2020-21 के लिए कर दिया है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
सभी छात्र Ravindranath Mukherjee Ayurvedic College Motihari के हैं।
यह है मामला:
आपको बता दें की यह मामला तब सामने आया जब कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने सभी छात्रों की परीक्षा लेने के
लिए BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar को पत्र लिखा।
वहीं, पत्र मिलने के बाद BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन शाखा को पत्र
लिखते हुए पूछा कि इन छात्रों का पंजीयन यानि Registration कैसे कर दिया गया।
Ravindranath Mukherjee Ayurvedic College Motihari के इन सभी छात्रों का दाखिला 2008 में हुआ
था, लेकिन कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने से इनका पंजीयन यानि Registration नहीं हुआ था।
हमेशा होता है खेल:
बताते चलें की BRA Bihar University- BRABU में Registration में हमेशा से खेल किया जाता है। वर्ष
2019-22 में असंबद्ध कॉलेजों के 18 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन (Registration) कर दिया गया था।
इन छात्रों का स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा फॉर्म भी भरा दिया गया। मामले सामने आने पर तत्कालीन BRA Bihar
University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने इसकी जांच कराई और फिर इन कॉलेजों के नाम को पोर्टल से हटा
दिया गया। आपको बता दें की इसके बाद हाल में ही BRA Bihar University- BRABU के P.G. Commerce
Department में एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ने कुछ छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ले लिये और उन्हें गलत
पंजीयन नंबर यानि Registration Number दे दिया। मामला में संबंधित कर्मी पर कार्रवाई हुई।
कॉलेज भारतीय चिकित्सा परिषद से संबद्ध नहीं:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने रजिस्ट्रेशन शाखा को लिखे पत्र
में बताया है कि आयुर्वेदिक कॉलेज भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India) से वर्ष 2008
से संबद्ध नहीं है। इसलिए इस कॉलेज के छात्रों का BRA Bihar University- BRABU में पंजीयन नहीं हो सकता
है। भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India) से संबद्ध नहीं होने के बाद भी कॉलेज ने वर्ष
2008-09 में छात्रों का दाखिला यानि एडमिशन ले लिया, यह नियम के खिलाफ (Against The Rule) है।
तीन वर्ष तक परीक्षा नहीं हो तो रद्द माना जाता है एडमिशन:
BRA Bihar University- BRABU का नियम है कि अगर एडमिशन के तीन वर्ष तक किसी कारण से छात्रों की
कोई भी Exam नहीं होती है तो उनका एडमिशन स्वत निरस्त यानि Reject हो जाता है। BRA Bihar
University- BRABU के परीक्षा विभाग के पत्र से भी इसकी पुष्टि होती है। परीक्षा विभाग ने अपने पत्र में लिखा
है कि जब छात्रों का एडमिशन ही वर्ष 2011 में निरस्त कर दिया गया तो उनका Registration किस तरह किया
गया। परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में Registration सेक्शन को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
BRABU के कुलपति ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया की मामले की जांच कराई
जाएगी। रजिस्ट्रेशन Registration हो गया इसके बारे में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछा जाएगा।
उन्होंने बताया की जो नियम संगत होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |