Free Twitter Edit Button : एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बिना सभी Twitter
यूजर्स के लिए एडिट बटन (Free Twitter Edit Button) उपलब्ध कराना चाहते हैं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया यह दावा:
आपको बता दें की ऐसा Media Repors में दावा किया गया है. Tesla के CEO, जिन्होंने हाल ही में Twitter के
CEO की भूमिका ग्रहण की है, ने मंगलवार को Twitter Blue Tick Subscription Service के लिए हर महीने
$8 (लगभग 660 रुपये) का चार्ज तय कर दिया है. साथ ही, Twitter की यूजर वेरिफिकेशन प्रोसेस को भी बदला
गया है. वर्तमान में, Twitter में Edit Button की सुविधा US, Canada, Australia and New Zealand में
ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. एडिट ट्वीट फीचर, यूजर्स (Edit Tweet Feature) को किसी ट्वीट के
प्रकाशित होने के 30 मिनट बाद तक उसमें बदलाव करने की सुविधा (Facility) देता है।
Casey Newton की लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार:
प्लेटफॉर्म पर Casey Newton की लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, Elon Musk ट्विटर पर सभी यूजर्स को बिना
किसी फीस के एडिट बटन (Twitter Edit Button) उपलब्ध कराएंगे. America, Canada, Australia और
New Zealand जैसे चुनिंदा देशों में टेस्टिंग के लिए ट्विटर ब्लू ग्राहकों (Twitter Blue Customers Up
For Testing In Select Countries) के पास ये अत्यधिक मांग वाली सुविधा वर्तमान में उपलब्ध है।
आधे घंटे में 5 बार Edit कर सकेंगे ट्वीट:
बता दें की Twitter का लंबे समय से एडिट ट्वीट फीचर (Twitter Edit Button Features) ब्लू सब्सक्राइबर्स
के लिए पिछले महीने से शुरू हो गया है. यह Twitter Edit Button यूजर्स को पोस्ट किए जाने के 30 मिनट के
भीतर पांच बार तक एक Tweet को Edit करने की Permission देता है. एक एडिट ट्वीट को Edit Icons
के साथ देखा जा सकता है जिससे पता चलता है कि ट्वीट को एडिट (Twitter Edit Button) किया गया है. यूजर
Original Tweet को एडिट हिस्ट्री (Edit History) और उसके बाद के चेंज के साथ भी देख सकते हैं।
बताते चलें की एक Twitter ब्लू मेंबरशिप जो अन्य यूजर्स से पहले एडिट बटन (Twitter Edit Button Feature)
समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है, मौजूदा समय में America में हर महीने $ 4.99 (लगभग 400 रुपये) की
कीमत पर उपलब्ध है, जिसे Elon Musk ने बढ़ाकर $ 8 (लगभग 660 रुपये) कर दिया है।