Post Office Vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं (Youth) के लिए बेहतरीन मौका हैं।
युवाओं के लिए डाक विभाग (Post Office) में नौकरी करने का ये Golden Chance है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Name Of The Posts:
गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट (Gujarat State Postal Department- GSPD) ने पोस्टल असिस्टेंट, MTS
पदों पर स्पोर्ट्स कोटा (Sport’s Quota) के तहत बंपर वैकेंसी निकाली है। (Post Office Vacancy 2022).
Vacancy Details:
गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट यानि GSPD द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा।
पोस्टमैन (Postman) : 56 पद
एमटीएस (MTS) : 61 पद
पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) : 71 पद
Eligibility Criteria:
पोस्टमैन (Postman):
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply करने वाले
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं यानि इंटर पास का Certificate होना आवश्यक है।
वहीं योग्यता के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए Official Notification को जरूर पढ़ लें।
पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant):
आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply
करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं यानि इंटर पास का सर्टिफिकेट होना आवश्क है।
इसके साथ ही भर्ती के Official Notification के अनुसार Sport’s Qualification होना जरूरी है।
एमटीएस (MTS):
बताते चलें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर जो भी अप्लाई करना चाहता है उसके पास
मान्यता प्राप्त संस्थान यानि Institute से 10वीं यानि मैट्रिक पास का Certificate होना जरूरी है।
इसके साथ ही उम्मीदवार को लोकल गुजराती भाषा का ज्ञान होना भी होना चाहिए।
Age Limit:
बता दें की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं Reserve Category के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार Maximum उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
Selection Process:
बता दें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले शॉर्ट
लिस्ट किया जाएगा और उसके बाद Final Selection उनके द्वारा जमा किए गए सर्टिफिकेट के माध्यम से होगा।
Application Fees:
General कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए Application Fees के रूप में ₹100 देने होंगे।
वहीं SC, ST, PWD और एक्स सर्विस मैन को कोई Application Fees नहीं देनी होगी।
Application Process:
इच्छुक उम्मीदवार India Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
ध्यान दें, आवेदन की अंतिम तारीख 22 November, 2022 है, इसलिए जल्दी करें।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification जरूर पढ़ें।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here