Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsIndia Post Office Vacancy 2022 : डाक विभाग में...

India Post Office Vacancy 2022 : डाक विभाग में 10वीं- 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 50 हजार से अधिक सैलरी, जल्द करें अप्लाई

Post Office Vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं (Youth) के लिए बेहतरीन मौका हैं।

युवाओं के लिए डाक विभाग (Post Office) में नौकरी करने का ये Golden Chance है।

Name Of The Posts:

गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट (Gujarat State Postal Department- GSPD) ने पोस्टल असिस्टेंट, MTS

पदों पर स्पोर्ट्स कोटा (Sport’s Quota) के तहत बंपर वैकेंसी निकाली है। (Post Office Vacancy 2022).

Vacancy Details:

गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट यानि GSPD द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा।

पोस्टमैन (Postman) : 56 पद

एमटीएस (MTS) : 61 पद

पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) : 71 पद

Eligibility Criteria:

पोस्टमैन (Postman):

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply करने वाले

अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं यानि इंटर पास का Certificate होना आवश्यक है।

वहीं योग्यता के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए Official Notification को जरूर पढ़ लें।

पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant):

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply

करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं यानि इंटर पास का सर्टिफिकेट होना आवश्क है।

इसके साथ ही भर्ती के Official Notification के अनुसार Sport’s Qualification होना जरूरी है।

एमटीएस (MTS):

बताते चलें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर जो भी अप्लाई करना चाहता है उसके पास

मान्यता प्राप्त संस्थान यानि Institute से 10वीं यानि मैट्रिक पास का Certificate होना जरूरी है।

इसके साथ ही उम्मीदवार को लोकल गुजराती भाषा का ज्ञान होना भी होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं Reserve Category के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार Maximum उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Selection Process:

बता दें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले शॉर्ट

लिस्ट किया जाएगा और उसके बाद Final Selection उनके द्वारा जमा किए गए सर्टिफिकेट के माध्यम से होगा।

Application Fees:

General कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए Application Fees के रूप में ₹100 देने होंगे।

वहीं SC, ST, PWD और एक्स सर्विस मैन को कोई Application Fees नहीं देनी होगी।

Application Process:

इच्छुक उम्मीदवार India Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

ध्यान दें, आवेदन की अंतिम तारीख 22 November, 2022 है, इसलिए जल्दी करें।

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification जरूर पढ़ें।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsIndia Post Office Vacancy 2022 : डाक विभाग में 10वीं- 12वीं पास...

India Post Office Vacancy 2022 : डाक विभाग में 10वीं- 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 50 हजार से अधिक सैलरी, जल्द करें अप्लाई

Post Office Vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं (Youth) के लिए बेहतरीन मौका हैं।

युवाओं के लिए डाक विभाग (Post Office) में नौकरी करने का ये Golden Chance है।

Name Of The Posts:

गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट (Gujarat State Postal Department- GSPD) ने पोस्टल असिस्टेंट, MTS

पदों पर स्पोर्ट्स कोटा (Sport’s Quota) के तहत बंपर वैकेंसी निकाली है। (Post Office Vacancy 2022).

Vacancy Details:

गुजरात स्टेट पोस्टल डिपार्टमेंट यानि GSPD द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा।

पोस्टमैन (Postman) : 56 पद

एमटीएस (MTS) : 61 पद

पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) : 71 पद

Eligibility Criteria:

पोस्टमैन (Postman):

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply करने वाले

अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं यानि इंटर पास का Certificate होना आवश्यक है।

वहीं योग्यता के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए Official Notification को जरूर पढ़ लें।

पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant):

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office Vacancy 2022) के लिए Online Apply

करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं यानि इंटर पास का सर्टिफिकेट होना आवश्क है।

इसके साथ ही भर्ती के Official Notification के अनुसार Sport’s Qualification होना जरूरी है।

एमटीएस (MTS):

बताते चलें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर जो भी अप्लाई करना चाहता है उसके पास

मान्यता प्राप्त संस्थान यानि Institute से 10वीं यानि मैट्रिक पास का Certificate होना जरूरी है।

इसके साथ ही उम्मीदवार को लोकल गुजराती भाषा का ज्ञान होना भी होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं Reserve Category के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार Maximum उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Selection Process:

बता दें की इन पदों (India Post Office Vacancy 2022) पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले शॉर्ट

लिस्ट किया जाएगा और उसके बाद Final Selection उनके द्वारा जमा किए गए सर्टिफिकेट के माध्यम से होगा।

Application Fees:

General कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए Application Fees के रूप में ₹100 देने होंगे।

वहीं SC, ST, PWD और एक्स सर्विस मैन को कोई Application Fees नहीं देनी होगी।

Application Process:

इच्छुक उम्मीदवार India Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

ध्यान दें, आवेदन की अंतिम तारीख 22 November, 2022 है, इसलिए जल्दी करें।

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification जरूर पढ़ें।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -