Saturday, July 27, 2024
HomeEntertainmentझटपट देख डालिए नेटफ्लिक्स की ये फिल्में और वेब...

झटपट देख डालिए नेटफ्लिक्स की ये फिल्में और वेब सीरीज, वर्ना पड़ेगा पछताना क्योंकि…

'ट्रेन टू बुसान' एक जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म है जो दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अगर आपने भी अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो OTT Platform Netflix पर फटाफट देख लीजिए।

OTT Platform Netflix: अगर आपकों भी नेटफ्लिक्स पर फ़िल्में और वेबसीरीज देखना पसंद तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि OTT Platform Netflix Entertainment का जबरदस्त पैक लेकर आता है। आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कई शानदार और धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं तो कुछ को हटा भी दिया जाता है।

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों होता है तो हम आपको बता दे की, ऐसा उन फिल्म या सीरीज का लाइसेंस या एग्रीमेंट पूरा होने के कारण किया जाता है। ऐसे में आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी महीने नेटफ्लिक्स से हटा दिए जाएंगे। अगर आपने भी अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो देख सकते हैं…

नेटफ्लिक्स से हटेंगी ये फिल्में

ट्रेन टू बुसान

हम आप सभी को बता दे कि, ‘ट्रेन टू बुसान’ एक जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म है जो दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अगर आपने भी अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो फटाफट देख लीजिए, क्योंकि 22 अप्रैल को Netflix इस जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म को हटा देगा। ये फिल्म वायरस अटैक पर आधारित है, जिसकी वायरस के वजह से लोग जॉम्बी में बदल जाते हैं।

द हेटफुल एट

आपको बता दें, एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘द हेटफुल एट’ 2015 की अमेरिकी पश्चिमी फिल्म है, जिसे क्वेंटिन टारनटिनो द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इसमें सैमुअल एल. जैक्सन , कर्ट रसेल , जेनिफर जेसन ले , वाल्टन गोगिंस , डेमियन बिचिर , टिम रोथ , माइकल मैडसेन और ब्रूस डर्न आठ संदिग्ध अजनबियों की भूमिका में हैं,

यह भी पढ़ें: उम्र से बड़ी लड़कियों से क्यों दिल लगा रहे लड़के, रिलेशनशिप कोच ने बताया कारण

जो अमेरिकी गृहयुद्ध के कुछ समय बाद एक स्टेजकोच स्टॉपओवर में बर्फ़ीले तूफ़ान से बचने के लिए शरण लेते हैं। यह मूवी भी इस महीने नेटफ्लिक्स से रिमूव हो जाएगी. 24 अप्रैल को यह फिल्म ओटीटी Netflix से हटा दी जाएगी। दुनियाभर में बेहतरीन कलेक्शन करने वाली ये फिल्म आपको भी Netflix पर देख सकते हैं।

कुग फू पांडा 3

‘कुग फू पांडा 3’ 2016 की एक एनिमेटेड मार्शल आर्ट कॉमेडी फिल्म है‌ और यह बच्चों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको गजब की मस्ती देखने को मिलती है। आपको बता दें, 25 अप्रैल को OTT Platform Netflix से इस फिल्म हटा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अब तक फिल्म को नहीं देखा है तो अपने बच्चों के साथ एक बार इसे जरूर देखें।

सिंक्रोनिक

‘सिंक्रोनिक’ एक शानदार फिल्म है. इस साईंस-फाई फिल्म को OTT Platform Netflix ने 6.2 की रेटिंग दी है और इसे 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से ही रिमूव कर दिया गया है। IMDb पर इस फिल्म को 7 स्टार रेटिंग मिली है। ‘सिंक्रोनिक’ को दुनियाभर के दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसका कलेक्शन भी शानदार रहा था।

यह भी पढ़ें: Career Option After B.Tech In Computer Science : कम्प्यूटर साईंस से बीटेक के बाद ये है टॉप करियर आप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeEntertainmentझटपट देख डालिए नेटफ्लिक्स की ये फिल्में और वेब सीरीज, वर्ना पड़ेगा...

झटपट देख डालिए नेटफ्लिक्स की ये फिल्में और वेब सीरीज, वर्ना पड़ेगा पछताना क्योंकि…

'ट्रेन टू बुसान' एक जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म है जो दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अगर आपने भी अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो OTT Platform Netflix पर फटाफट देख लीजिए।

OTT Platform Netflix: अगर आपकों भी नेटफ्लिक्स पर फ़िल्में और वेबसीरीज देखना पसंद तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि OTT Platform Netflix Entertainment का जबरदस्त पैक लेकर आता है। आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कई शानदार और धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं तो कुछ को हटा भी दिया जाता है।

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों होता है तो हम आपको बता दे की, ऐसा उन फिल्म या सीरीज का लाइसेंस या एग्रीमेंट पूरा होने के कारण किया जाता है। ऐसे में आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी महीने नेटफ्लिक्स से हटा दिए जाएंगे। अगर आपने भी अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो देख सकते हैं…

नेटफ्लिक्स से हटेंगी ये फिल्में

ट्रेन टू बुसान

हम आप सभी को बता दे कि, ‘ट्रेन टू बुसान’ एक जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म है जो दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अगर आपने भी अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो फटाफट देख लीजिए, क्योंकि 22 अप्रैल को Netflix इस जबरदस्त साउथ कोरियन फिल्म को हटा देगा। ये फिल्म वायरस अटैक पर आधारित है, जिसकी वायरस के वजह से लोग जॉम्बी में बदल जाते हैं।

द हेटफुल एट

आपको बता दें, एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘द हेटफुल एट’ 2015 की अमेरिकी पश्चिमी फिल्म है, जिसे क्वेंटिन टारनटिनो द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इसमें सैमुअल एल. जैक्सन , कर्ट रसेल , जेनिफर जेसन ले , वाल्टन गोगिंस , डेमियन बिचिर , टिम रोथ , माइकल मैडसेन और ब्रूस डर्न आठ संदिग्ध अजनबियों की भूमिका में हैं,

यह भी पढ़ें: उम्र से बड़ी लड़कियों से क्यों दिल लगा रहे लड़के, रिलेशनशिप कोच ने बताया कारण

जो अमेरिकी गृहयुद्ध के कुछ समय बाद एक स्टेजकोच स्टॉपओवर में बर्फ़ीले तूफ़ान से बचने के लिए शरण लेते हैं। यह मूवी भी इस महीने नेटफ्लिक्स से रिमूव हो जाएगी. 24 अप्रैल को यह फिल्म ओटीटी Netflix से हटा दी जाएगी। दुनियाभर में बेहतरीन कलेक्शन करने वाली ये फिल्म आपको भी Netflix पर देख सकते हैं।

कुग फू पांडा 3

‘कुग फू पांडा 3’ 2016 की एक एनिमेटेड मार्शल आर्ट कॉमेडी फिल्म है‌ और यह बच्चों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको गजब की मस्ती देखने को मिलती है। आपको बता दें, 25 अप्रैल को OTT Platform Netflix से इस फिल्म हटा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अब तक फिल्म को नहीं देखा है तो अपने बच्चों के साथ एक बार इसे जरूर देखें।

सिंक्रोनिक

‘सिंक्रोनिक’ एक शानदार फिल्म है. इस साईंस-फाई फिल्म को OTT Platform Netflix ने 6.2 की रेटिंग दी है और इसे 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से ही रिमूव कर दिया गया है। IMDb पर इस फिल्म को 7 स्टार रेटिंग मिली है। ‘सिंक्रोनिक’ को दुनियाभर के दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसका कलेक्शन भी शानदार रहा था।

यह भी पढ़ें: Career Option After B.Tech In Computer Science : कम्प्यूटर साईंस से बीटेक के बाद ये है टॉप करियर आप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Tanisha Mishra
Tanisha Mishra
तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें nearnews.in पर लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -