Tuesday, March 19, 2024
HomeEarn MoneyEarn Money Tips : SBI हर महीने FREE में दे रहा ₹80000...

Earn Money Tips : SBI हर महीने FREE में दे रहा ₹80000 तक कमाई करने का मौका, जानें आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा?

SBI ATM Franchise : अधिकांश लोग अपनी दैनिक नोकरी यानि Daily Job के अलावा कुछ अतिरिक्त पैसे

कमाने की कोशिश ( Try To Earn Some Extra Money) करते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको बता दें की अलग-अलग तरीके और साधन हैं। जिनसे Extra Money कमाया जा सकता है।

आसानी से घर बैठे कमा सकते है 80 हजारः

बताते चलें की आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे हैं।

जिससे आप आसानी से घर बैठे 80 हजार रुपए महीना कमा (Earn Money) सकते हैं।

SBI SBI ATM Franchise:

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) से शानदार मौका दे रहा है।

SBI ATM Franchise लेकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें स्टेट बैंक खुद अपना ATM नहीं लगाता है।

यह कंपनियों को Contract के आधार पर अलग-अलग जगहों पर SBI ATM लगाने के लिए देता है।

SBI ATM Franchise लेने के लिए ये हैं शर्तें:

● सबसे पहले आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।

● इसके बाद यह जगह भूतल पर होनी चाहिए, ताकि सभी को दिखाई दें।

● इसमें 24*7 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट Electricity Connection होना चाहिए।

● ATM की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए।

● स्थानीय प्रशासन को ATM मशीन लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा।

SBI ATM Franchise के लिए जरूरी दस्तावेज:

● पता प्रमाण (Ration Card, Electricity Bill)

● आईडी प्रूफ (Aadhar PAN or Voter Card)

● बैंक अकाउंट और पासबुक

● ईमेल आईडी (Email ID)

● फोन नंबर (Phone No.)

● GST नंबर

● वित्तीय दस्तावेज (Financial Document)

● अन्य कागजात(Other Documents)

ऐसे करें SBI ATM Franchise के लिए आवेदन:

आपको बता दें की विभिन्न कंपनियां हैं जो SBI ATM Franchise सेवाएं प्रदान करती है।

सर्विस देने वाली टॉप कंपनियां Tata Indicash, Muthoot ATM and India 1 ATM हैं।

आप कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ATM Franchise के लिए Apply कर सकते हैं।

ATM Franchise के लिए Online Apply करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट

● www.indicash.co.in

● https://india1payments.in/rent-your-space /

कितनी हो सकती है कमाई:

बता दें की प्रत्येक Cash Transaction पर 8 रुपए और Non Cash Transaction पर 2 रुपए मिलते हैं।

वहीं निवेश यानि Investment पर रिटर्न सालना आधार पर 33-50% के बीच होता है।

उदाहरण के लिए आपके ATM के माध्यम से हर दिन 250 लेनदेन (Transaction) किए जाते हैं।

जिसमें 65% नकद लेनदेन और 35% गैर नकद लेनदेन हैं, तो Monthly Income लगभग 45 हजार होगी।

वहीं रोजाना 500 से अधिक ट्रांजेक्शन पर 80 से 90 हजार का Commission मिलेगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.