In which pocket should you carry smartphone : आपको किस जेब में अपने मोबाइल फोन को रखना चाहिए?
आपने यह देखा होगा कि अक्सर लोग शर्ट की जेब में Mobile Phone रख लेते हैं, तो आपको यह लगता हैं कि यह गलत है.
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आप Mobile Phone को पैंट की जेब में रखते हैं. आपको यह लगता है कि आप यह सही कर रहे हैं. परंतु, आप भी गलत ही हैं.
यह काफी बड़ा सवाल हैं, क्योंकि इसके पीछे की वजह काफी बड़ी है. Mobile Phone से निकलने वाले Radiation मानव शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यदि शर्ट के पॉकेट में रखा जाए तो इससे दिल को दिक्कत हो सकती हैं और यदि पैंट में रखा जाए तो Private Parts को प्रॉब्लम होगी. तो आखिर रखें कहां और कैसे? चलिए जानते हैं-
आजकल Smartphone का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि मोबाइल को खुद से अलग रखना नामुमकिन सा हो गया है. लोग हर समय मोबाइल को अपने साथ ही रखते हैं,
और सभी लोग आदत से इतने ज्यादा मजबूर हो गए हैं कि बिना किसी काम के भी Smartphone स्क्रोल करते हैं. फोन जिंदगी का एक अहम हिस्सा तो बन ही गया है लेकिन ये कई तरह की बीमारियों को भी साथ लाता है.
फोन का इस्तेमाल इतने ज्यादा बढ़ चुके है कि लोग इसे टॉयलेट तक में साथ ले जाने लगे हैं, और इसे पास में रखने के लिए हमेशा इसे जेब में रख लेते हैं.
खासतौर पर ऐसा पुरुषों के साथ होता है. कई बार मर्द घर में रहते हुए भी स्मार्टफोन को लोवर की जेब में रख लेते हैं, और मार्केट में जाते समय तो साथ में रखते ही हैं.
लेकिन यकीन मानिए 100 में से 100 पुरुषों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि ऐसा करने पर क्या बड़े नुकसान हो सकते है.
जेब में फोन रखने से क्या-क्या नुकसान?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब Wireless Network से कनेक्टेड फोन को आप अपनी जेब में रखते हैं तो आपके शरीर को 2 से 7 गुणा Radiation झेलना पड़ता है.
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि Mobile Radiation को भी कैंसर की एक वजह गया है. आपको जान हैरानी होगी कि यह Radiation
आपके DNA Structure को भी यह बदल सकता है. इससे नपुंसकता (Impotence) तक का खतरा रहता हैं और दिल से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं.
उनका यह भी कहना है कि अगर आप अपने पैंट की जेब में Smartphone रखते हैं तो इसका Radiation आपकी हड्डियों खासकर कूल्हे की हड्डियों को कमजोर कर सकता हैं.
तो फिर कहा रखें स्मार्टफोन?
आप अपने स्मार्टफोन को किसी ऐसी जेब में न रखे जहां से आपके नाजुक अंग नजदीक हों. सबसे ज्यादा अच्छा तो यही होगा कि आप
किसी पर्स या बैग में अपने स्मार्टफोन को फोन रखें, लेकिन अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर Smartphone के पीछे की जेब में रखें.
यहां Smartphone रखते समय इस बात का भी ध्यान में रखें कि उसका पिछला हिस्सा ऊपर रहे ताकि आपके शरीर स्मार्टफोन के कम से कम रेडिएशन के संपर्क में आए.
Follow on Google | Click on Star |