Wednesday, June 7, 2023

Part Time Job: अमेजन में सिर्फ 4 घंटे काम कर कमा सकते हैं 15 से 20 हजार रुपये, जाने कैसे

SHARE

Part Time Job : दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न के साथ जुड़ कर कोई भी व्यक्ति कम समय में ही ज्यादा पैसा कमा सकता है.

Part Time Job की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं.

बताते चले कि, अमेज़न में आप Full Time Work के साथ ही Part Time Job भी कर सकते हैं. अमेजन के साथ Students भी Part Time Money Earn कर सकते हैं. और अपना खुद का खर्च उठा सकते हैं.

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स Sign-Up कर अपना कोई भी शेड्यूल चुन सकते हैं और चुने शेड्यूल के मुताबिक पैकेजेस डिलीवर कर सकते हैं.

आप अमेजन में Part Time Amazon Delivery Boy बन कर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में….

यह भी पढ़े :  Indian Army TES Bharti 2023 : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, 12वीं पास युवा यहां जल्द करें आवेदन

Amazon डिलीवरी ब्वॉय बन करें अच्छी खासी कमाई

बता दें कि Amazon सुबह 7am से शाम 8pm तक डिलीवर करती है. Amazon के Delivery Boy’s रोजाना देशभर में लाखों पैकेजों को दिलीवर्ड करते हैं.

एक Delivery Boy’s को करीब 100 से डेढ़ सौ तक पैकेजेस एक दिन में डिलीवर करने पड़ते हैं. Amazon Center से लगभग 10-15 किलोमीटर के एरिया में सभी पैकेजों को डिलीवर किया जाता है.

Amazon Delivery Boy’s का यह कहना है कि वे एक दिन में करीब 4 घंटे में 80-100 पैकेज डिलीवर कर देते हैं.

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरुरत

अगर आप स्कूल या कॉलेज पास हैं तो पासिंग Certificate होना अनिवार्य है. डिलीवरी करने के लिए अपनी बाइक या स्कूटर भी आपके पास होना चाहिए.

साथ ही बाइक या स्कूटर का Insurance, Registration Certificate और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए.

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

इस तरह करें अप्लाई

अमेजॉन में Part Time Delivery Boy Naukri करने के लिए अपनी E-mail आईडी के जरिए Register करवा सकते हैं.

अगर आप डिलिवरी ब्वॉय की Full Time या Part Time Work करना चाहते हैं तो Amazon की साइट पर जाकर आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. (लिंक नीचे दिया गया हैं)

इसके अलावें आप अपने शहर में अमेजॉन के किसी भी आउटलेट सेंटर पर जाकर Naukri के लिए आवेदन कर सकतें हैं.

इस तरह कर सकते हैं हजारों में कमाई

वैसे तो Amazon Delivery Boy’s को प्रत्येक महीने सैलरी मिलती है. लेकिन गाड़ी पेट्रोल का खर्च आपका होता हैं.

एक प्रोडक्ट या पैकेज को दिलीवर्ड करने पर 15 से 20 रुपए मिलते हैं. अगर आप रोजाना 04 घंटे में 50 पैकेज डिलीवर करते है

तो पूरे महीने में आप आराम से कम से कम अराउंड 25000-30000 रुपए प्रत्येक महीना कमा सकतें है.

Amazon Part Time Job Apply : Click here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY