How to Earn Online From Quora in 2023: जानें आप कैसे घर बैठे Quora Platform की सहायता से कमा सकते हैं 500/- से 2,000/- रोजाना.
यदि आप भी घर बैठे दिन के 500/- से 2,000/- कमाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. खासकर युवा विद्यार्थी व गृहिणी, जो घर बैठे अपना खर्च निकाल सकें.
आर्टिकल के माध्यम से हम आपको How to Earn Online From Quora in 2023 के विषय में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. आप Quora Platform के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बतायें, इस Platform के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको Aadhar Card No., PAN Card No., Bank Account Passbook आदि की जानकारी देनी होगी. ताकि आप अपना Profile बनाकर पैसे कमा सकें.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Quora Platform के माध्यम से Earning Source के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे. इसीलिए संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए.
How to Earn Online From Quora in 2023 : Brief Introduction
Name of Article | How to Earn Online From Quora in 2023 |
Type of Article | Latest Update |
Name of The Platform | Quora |
Expected Income | 500 to 2K Per Day |
How to Earn Online From Quora in 2023 : अब घर बैठे होगी कमाई, जानें पूरी प्रक्रिया
अब घर बैठे कमाई कर सकते हैं Quora Platform के माध्यम से. युवा विद्यार्थी व गृहिणियों के लिए यह एक बेहतर अवसर है.
इसके माध्यम से वे घर बैठे अपना खर्चा निकाल सकते हैं. यहां हम आपको How to Earn Online From Quora in 2023 के विषय में विस्तारपूर्वक बतायेंगे.
Quora Platform के माध्यम से आप प्रत्येक दिन 5000/- से 2,000/- तक कमा सकते हैं. Earn Money By Answering Questions Online in India – Quora पर आपको सबसे पहले अपना Profile बनाना होगा.
Quora पर अपना Profile बनाने के लिए आपको Online Process को Follow करने होंगे. इसकी Stepwise Process आगे बताई जा रही है ताकि आप सरलतापूर्वक अपना Profile बनाकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकें.
How to Earn Online From Quora in 2023 : Stepwise Process to Earn Online Money On Quora Platform
Quora Platform पर Online Earn करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करने होंगें. इसके बारे में नीचे बताया गया है –
Step1 : Make Your Profile
- सबसे पहले Quota के Official Website के Homepage पर जाएं.
- यहां पर आपको Login करने के कुछ Options मिलेंगे. आप अपनी सुविधानुसार किसी एक Option को Choose कर लें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा. यहां मांगे जाने वाली सभी जानकारियां दर्ज करें.
- अब Submit Option पर Click करें.
- इसके बाद आपके सामने एक Dashboard खुल जाएगा. आपकी Profile बन जाएगी.
इन आसान Steps को Follow कर आप Quora पर अपनी Profile बना सकते हैं.
Step2 : Make Your Page/Space On Quora
Profile बनाने के बाद आपको Quora पर अपना Page/Space बनाने की आवश्यकता होगी. इसके Steps निम्न हैं –
- सबसे पहले Dashboard पर जाएं.
- Dashboard पर आपको Create Space का Option मिलेगा. इस पर Click करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया Pop-up खुलेगा. यहां पर मांगे जाने वाली Details को दर्ज करें.
- इसके बाद Proceed Button पर Click करें.
- अब आपका Quora Space/Page बनकर तैयार हो जायेगा.
Step3 : How to Earn Money From Quora
उपरोक्त दो Steps को Complete करने के बाद आपको Quora से पैसे कमाने के लिए कुछ Steps को Follow करने होंगे. इसके विषय में नीचे बताया गया है –
- सबसे पहले Dashboard पर आएं. यहां पर Profile Icon के Option पर आपको Click करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा. यहां पर Monetization के Option पर Click करें.
- अब आपके सामने एक नया Pop-up खुलेगा. यहां पर अपनी सुविधानुसार किसी एक Option का इस्तेमाल करके सभी Steps को पूरा Complete करें.
- अंत में Submit Option पर Click करें.
अब इन सभी Steps को Complete कर Quora पर पूछे जाने वाले Questions के Reply/Answer देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
इस प्रकार हमने आपको Quora पर Online Earning के विषय में सारी जानकारियां उपलब्ध करायी. उम्मीद है इस How to Earn Online From Quora के माध्यम से आपको सारी जानकारियां मिली होगी.
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now