Saturday, July 27, 2024
HomeCareerBest Career Tips : 12वीं बाद करना चाहते हैं...

Best Career Tips : 12वीं बाद करना चाहते हैं जल्दी कमाई तो करें ये 7 कोर्स, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने…

Best Carrier Options After 12th Pass : आज के समय में हर अभिवावक (Guardian) अपने बच्चों को

अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। बताते चलें ऐसे समय में यह Best Carrier Options After 12th Pass पोस्ट उन

स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो इस साल 12वीं की परीक्षा (12th Board Exam) में शामिल थे.

बता दें 12वीं का रिजल्ट U.P., Bihar Board यानि BSEB सहित कुछ बोर्डों ने घोषित कर दिया है और

CBSE सहित कई राज्य बोर्डों के रिजल्ट अभी आने बांकी हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आप उन 7 TOP Degree

और Diploma Course के बारे में जानेंगे जिनको करने के बाद आप करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

12वीं पास स्टूडेंट्स करें ये कोर्स:

12वीं कक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट Management Diploma, Tele, TRP, E-Commerce Banking,

Computer Applications, Retail Management में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट के

पास PR, PRO सेक्टर में भी जाने के विकल्प खुले रहते हैं. वहीं डिग्री कोर्स की बात करें तो स्टूडेंट मीडिया में

ग्रेजुएशन और Post Graduation- PG का कोर्स करके अच्छा करियर (Best Career) बना सकते हैं।

12वीं के बाद इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स में ले एडमिशन:

Certified Financial Planner- CFP:

बता दें फाइनेंस की समझ रखने वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद Certified Financial Planner- CFP बन सकते हैं।

इसके बाद Personal Finance से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर में Career बना सकते हैं।

Bachelor of Management Studies- BMS:

आपको बता दें की स्टूडेंट 12वीं के बाद Bachelor of Management Studies- BMS कोर्स कर सकता है।

इसमें करियर के ढेरों ऑप्शन हैं. इस कोर्स से मैनेजमेंट के साथ लीडरशिप की भी Quality Develop होती है।

Cost and Management Accounting- CMA:

बताते चलें Cost and Management Accounting का कोर्स करके करियर की शुरूआत की जा सकती है।

इसमें Management और Accountancy के साथ कामर्शियल फंडामेंटल और लॉ की भी नॉलेज मिलती है।

Bachelor of Economics- B.E:

बताते चलें Bachelor of Economics- B.E का कोर्स इस समय काफी डिमांड में है. यह 3 साल का कोर्स होता

है। बता दें इसमें इकोनॉमिक्स फाइनेंस (Economics Finance) और एनालिटिक्स मेथड पढ़ाए जाते हैं।

Chartered Accountant- CA:

बता दें Chartered Accountant- CA और कंपनी सैक्रेट्री का कोर्स Commerce Stream का सबसे

प्रोफेशनल कोर्स है. इसमें 5 साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के साथ Competitive Exam भी देना होता है।

Bachelor of Business Administration- BBA:

बता दें Bachelor of Business Administration- BBA का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट Master Of

Business Administration- MBA कर सकते हैं। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें बिजनेस और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट (Corporate Management) की समझ विकसित की जाती है।

Bachelor of Commerce- B.Com:

आपको बता दें Bachelor of Commerce- B.Com कुल 3 साल का कोर्स होता है. इसमें किसी भी स्ट्रीम के

स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं। B.Com के बाद Master of Commerce- M.COM किया जा सकता है। बताते

चलें की इसमें अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerBest Career Tips : 12वीं बाद करना चाहते हैं जल्दी कमाई तो...

Best Career Tips : 12वीं बाद करना चाहते हैं जल्दी कमाई तो करें ये 7 कोर्स, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने…

Best Carrier Options After 12th Pass : आज के समय में हर अभिवावक (Guardian) अपने बच्चों को

अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। बताते चलें ऐसे समय में यह Best Carrier Options After 12th Pass पोस्ट उन

स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो इस साल 12वीं की परीक्षा (12th Board Exam) में शामिल थे.

बता दें 12वीं का रिजल्ट U.P., Bihar Board यानि BSEB सहित कुछ बोर्डों ने घोषित कर दिया है और

CBSE सहित कई राज्य बोर्डों के रिजल्ट अभी आने बांकी हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आप उन 7 TOP Degree

और Diploma Course के बारे में जानेंगे जिनको करने के बाद आप करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

12वीं पास स्टूडेंट्स करें ये कोर्स:

12वीं कक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट Management Diploma, Tele, TRP, E-Commerce Banking,

Computer Applications, Retail Management में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट के

पास PR, PRO सेक्टर में भी जाने के विकल्प खुले रहते हैं. वहीं डिग्री कोर्स की बात करें तो स्टूडेंट मीडिया में

ग्रेजुएशन और Post Graduation- PG का कोर्स करके अच्छा करियर (Best Career) बना सकते हैं।

12वीं के बाद इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स में ले एडमिशन:

Certified Financial Planner- CFP:

बता दें फाइनेंस की समझ रखने वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद Certified Financial Planner- CFP बन सकते हैं।

इसके बाद Personal Finance से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर में Career बना सकते हैं।

Bachelor of Management Studies- BMS:

आपको बता दें की स्टूडेंट 12वीं के बाद Bachelor of Management Studies- BMS कोर्स कर सकता है।

इसमें करियर के ढेरों ऑप्शन हैं. इस कोर्स से मैनेजमेंट के साथ लीडरशिप की भी Quality Develop होती है।

Cost and Management Accounting- CMA:

बताते चलें Cost and Management Accounting का कोर्स करके करियर की शुरूआत की जा सकती है।

इसमें Management और Accountancy के साथ कामर्शियल फंडामेंटल और लॉ की भी नॉलेज मिलती है।

Bachelor of Economics- B.E:

बताते चलें Bachelor of Economics- B.E का कोर्स इस समय काफी डिमांड में है. यह 3 साल का कोर्स होता

है। बता दें इसमें इकोनॉमिक्स फाइनेंस (Economics Finance) और एनालिटिक्स मेथड पढ़ाए जाते हैं।

Chartered Accountant- CA:

बता दें Chartered Accountant- CA और कंपनी सैक्रेट्री का कोर्स Commerce Stream का सबसे

प्रोफेशनल कोर्स है. इसमें 5 साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के साथ Competitive Exam भी देना होता है।

Bachelor of Business Administration- BBA:

बता दें Bachelor of Business Administration- BBA का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट Master Of

Business Administration- MBA कर सकते हैं। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें बिजनेस और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट (Corporate Management) की समझ विकसित की जाती है।

Bachelor of Commerce- B.Com:

आपको बता दें Bachelor of Commerce- B.Com कुल 3 साल का कोर्स होता है. इसमें किसी भी स्ट्रीम के

स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं। B.Com के बाद Master of Commerce- M.COM किया जा सकता है। बताते

चलें की इसमें अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -