Sunday, June 4, 2023

Best Career Tips : 12वीं बाद करना चाहते हैं जल्दी कमाई तो करें ये 7 कोर्स, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने…

SHARE

Best Carrier Options After 12th Pass : आज के समय में हर अभिवावक (Guardian) अपने बच्चों को

अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। बताते चलें ऐसे समय में यह Best Carrier Options After 12th Pass पोस्ट उन

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो इस साल 12वीं की परीक्षा (12th Board Exam) में शामिल थे.

बता दें 12वीं का रिजल्ट U.P., Bihar Board यानि BSEB सहित कुछ बोर्डों ने घोषित कर दिया है और

CBSE सहित कई राज्य बोर्डों के रिजल्ट अभी आने बांकी हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आप उन 7 TOP Degree

और Diploma Course के बारे में जानेंगे जिनको करने के बाद आप करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

12वीं पास स्टूडेंट्स करें ये कोर्स:

12वीं कक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट Management Diploma, Tele, TRP, E-Commerce Banking,

यह भी पढ़े :  BSEB 10th Original Marksheet 2023 : मैट्रिक का मार्कशीट स्कूल में मिलना शुरू, नोटिस हुई जारी…

Computer Applications, Retail Management में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट के

पास PR, PRO सेक्टर में भी जाने के विकल्प खुले रहते हैं. वहीं डिग्री कोर्स की बात करें तो स्टूडेंट मीडिया में

ग्रेजुएशन और Post Graduation- PG का कोर्स करके अच्छा करियर (Best Career) बना सकते हैं।

12वीं के बाद इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स में ले एडमिशन:

Certified Financial Planner- CFP:

बता दें फाइनेंस की समझ रखने वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद Certified Financial Planner- CFP बन सकते हैं।

इसके बाद Personal Finance से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर में Career बना सकते हैं।

Bachelor of Management Studies- BMS:

आपको बता दें की स्टूडेंट 12वीं के बाद Bachelor of Management Studies- BMS कोर्स कर सकता है।

इसमें करियर के ढेरों ऑप्शन हैं. इस कोर्स से मैनेजमेंट के साथ लीडरशिप की भी Quality Develop होती है।

Cost and Management Accounting- CMA:

बताते चलें Cost and Management Accounting का कोर्स करके करियर की शुरूआत की जा सकती है।

इसमें Management और Accountancy के साथ कामर्शियल फंडामेंटल और लॉ की भी नॉलेज मिलती है।

यह भी पढ़े :  PMEGP Loan Apply 2023 : सरकार से ऐसे ले ₹25 लाख तक लोन, बिजनेस प्रारंभ करने के लिए, जाने आवेदन प्रक्रिया?

Bachelor of Economics- B.E:

बताते चलें Bachelor of Economics- B.E का कोर्स इस समय काफी डिमांड में है. यह 3 साल का कोर्स होता

है। बता दें इसमें इकोनॉमिक्स फाइनेंस (Economics Finance) और एनालिटिक्स मेथड पढ़ाए जाते हैं।

Chartered Accountant- CA:

बता दें Chartered Accountant- CA और कंपनी सैक्रेट्री का कोर्स Commerce Stream का सबसे

प्रोफेशनल कोर्स है. इसमें 5 साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के साथ Competitive Exam भी देना होता है।

Bachelor of Business Administration- BBA:

बता दें Bachelor of Business Administration- BBA का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट Master Of

Business Administration- MBA कर सकते हैं। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें बिजनेस और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट (Corporate Management) की समझ विकसित की जाती है।

Bachelor of Commerce- B.Com:

आपको बता दें Bachelor of Commerce- B.Com कुल 3 साल का कोर्स होता है. इसमें किसी भी स्ट्रीम के

स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं। B.Com के बाद Master of Commerce- M.COM किया जा सकता है। बताते

चलें की इसमें अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.