Best Courses In India : बदलते जमाने के साथ-साथ पढ़ाई का ट्रेंड (Study Trend) भी बदल गया है। आपको
बता दें अब 10th & 12th Pass युवा ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे उन्हें तुरंत Naukri मिल जाए। यही वजह
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
है कि युवा अब पहले से थोड़ा हटकर नए कोर्स करते हैं। बताते चलें वर्तमान समय (Present Time) में कुछ
कोर्सेज ऐसे हैं, जिन्हें करके आप अपनी नौकरी पक्की (Job Confirmed) कर सकते हैं। हालांकि कोर्स करने
के दौरान आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। ऐसे में आज आइए बताते हैं कुछ टॉप कोर्सेज के बारे में…
(01). Career In Law
आपको बता दें Law Courses आज के समय में बहुत Demanding हो गए हैं। आप 12वीं के बाद पांच वर्षीय
इंटीग्रेटेड लॉ कोर्सेज (Five Year Integrated Law Courses) में एडमिशन लेकर करियर बना सकते हैं।
इसके अलावा आप ग्रेजुएशन बाद भी LLB – Bachelor of Legislative Law कर सकते हैं। बताते चलें इसके
साथ ही 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर का Common Law Admission Test- CLAT एग्जाम भी दे सकते हैं।
(02). Computer Application
आपको बताते चलें तकनीकी यानि Technology के बढ़ने से Computer Application Courses में
बढ़िया स्कोप है। Digitally होती लाइफ ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्सेस की डिमांड को बढ़ा दिय है। 12वीं बाद
आप B.Tech या फिर ग्रेजुएशन के NIIM के एग्जाम देकर Computer Application Courses कर सकते हैं।
आपको बता दें इन कोर्सेज को करने के बाद आपकी महीने की सैलरी (Salary) लाखों रुपए हो सकती है
(03). Business Management
आपको बता दें इन दिनों Business Management कोर्स की काफी डिमांड है। आप BBA, MBA या फिर CA
आदि का कोर्स करके बेहतर करियर (Best Career Options) बना सकते हैं। अगर आप Chartered
Accountant- C.A. कर लेते हैं तो आपकी महीने की कमाई कम से ₹15-20 लाख से अधिक की हो सकती है।
(04). Medical Courses
बताते चलें अगर आप को Health Sector में करियर बनाना है तो आप NEET की परीक्षा पास करके देश के
प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। अगर MBBS, BDS या फिर Pharmacist का कोर्स कर लेते
हैं तो आपको मोटी सैलरी (Bumper Salary) भी मिलेगी। साथ ही समाज में इज्जत भी मिलेगा।
(05). Fashion Designing
बताते चलें आप 12वीं के बाद Fashion Designing करके भी करियर (Best Career) बना सकते हैं। इसके
लिए आप निफ्ट का भी NIFT Entrance Exam भी दे सकते हैं। इसके जरिए देशभर के प्रमुख फैशन डिजाइनिंग
कॉलेज (Fashion Designing College) में प्रवेश दिया जाता है। कोर्स करने के बाद आपको हर महीने 30
हजार रुपए तक की Salary मिल सकती है। वहीं, अनुभव के साथ Salary में भी बढ़ोतरी होती है और आप लाखों
रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का भी बिजनेस (Own Business) कर सकते हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now