Tuesday, May 30, 2023

Asian Paints Dealership : एशियन पेंट्स की फ्रेंचाइजी कैसे लें, जानें लागत, मुनाफा व आवेदन प्रक्रिया

SHARE

Asian Paints Dealership 2023 Kaise Le : अपने एशियन पेंट्स (Asian Paints) के बारे में तो बहुत सुना

होगा एशियन पेंट्स Asian Paints Showroom भारत की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद पेंट्स कंपनी है जब भी

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

कोई व्यक्ति अपने घर में पेंट्स (House Paints) कराने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले उसके मन में Asian

Paints का पेंट्स और ही कराने के बारे में सोचता है और यही कारण है की आज एशियन पेंट्स के कस्टमर्स की

संख्या बहुत बढ़ (The Number Of Customers Of Asian Paints Has Increased A Lot) गयी है।

Asian Paints Dealership Kaya Hai?

आपको बताते चलें Asian Paints भारत में ही नहीं बल्कि पुरे एशिया (ASIA) में अपना बिज़नेस Asian

Paints Dealership करती है और यही कारण है की एशियन पेंट्स (Asian Paints) पुरे एशिया की तीसरी

सबसे पेंट्स कंपनी है भारत में भी Asian Paints कंपनी ने अपना जलवा बरकार रखा है और नंबर 1 पेंट्स कंपनी

बनी हुई है भारत में ज्यादा Customer होने के कारण कंपनी चाहती है की हम अपने और ज्यादा Network

बनाये जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपना Asian Paints पंहुचा सके इसलिए कंपनी हर शहर में

अपना एशियन पेंट्स डीलरशिप खोलना Asian Paints Shop चाहती है। (Asian Paints Dealership)

बताते चलें अगर आप भी इस कंपनी (Asian Paints Dealership) के साथ जुड़ना चाहते है और Asian

Paints Dealership or Asian Paints Showroom खोलना चाहते है तो आज हम आपकी इस Asian Paints

Dealership 2023 Kaise Le पोस्ट के द्वारा पूरी मदद करेंगे बस आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

Asian Paints Dealership Ke Liye Investment

आपको बता दें हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले निवेश यानि Investment की जरूरत होती है और अगर आप

Asian Paints Dealership Cost की बात करे तो इसमें आपको 1 गोदाम (Godown) बनाने की जरूरत

होती है उसके बाद Asian Paints कंपनी की कुछ Security Fees देनी पड़ती है इसे अलग पहले माल

मांगने के लिए निवेश करना पड़ता है और सबसे जरुरी बात ज़मीन की अगर आपकी है तो कम खर्चा और अगर आप

खरीदते है तो ज्यादा खर्चा आप किराय पर भी ले सकते है कुछ लेवर (Wages) का खर्च 1 2 स्टाफ भी रखना पड़ता

है तो सारा निवेश यही होता है। आइए अब आपको बताते है की आप कितने निवेश में ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े :  University Naukri 2023 : गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में इन पदों पर निकली बंपर बहाली, डिग्री पास तुरंत ऐसे करें अप्लाई, ₹45000 सैलरी

◆ Security Fees : Rs. 2.5 Lakhs

◆ Storage/Godown Cost : Rs. 2.5 Lakhs
Shop Cost :- Rs. 2.5 Lakhs

◆ Other Charges : Rs. 1.5 Lakhs

◆ Stock Buy First Time : Rs. 5 Lakh

◆ Total Final Investment Around : 16-22 Lakh

Asian Paints Dealership Se Income?

आपको बता दें Asian Paints एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड Market में रहती है इस कंपनी

के प्रोडक्ट से आप 35% तक Asian Paints Dealer Margin का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में

सारा प्रॉफिट आपकी Selling पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा Selling होती उतना प्रॉफिट होता है Asian

Paints कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी Selling में किसी भी प्रकार की

परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 50 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी

कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। Asian Paints कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप

पूरा करते है तो Asian Paints कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन (Commission) भी देती है।

Asian Paints Dealership Ke Liye Required Documents

बता दें किसी भी कंपनी की डीलरशिप (Asian Paints Dealership) लेने के लिए उनको अपने पुरे कागजात

दिखाने पड़ते है और एशियन पेंट्स डीलरशिप के लिए दस्तावेज (Required Document) कुछ इस प्रकार है।

● Aadhar Card, Pan Card, Voter Card.

● Ration Card, Electricity Bill.

● Bank Account Number.

● पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

● मोबाइल नंबर

● Email ID

● फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट

● TIN No. & GST नंबर

● संपत्ति का डॉक्यूमेंट

● जमीन अगर आपने लिस्ट लिया है तो उसका डॉक्यूमेंट

● NOC सर्टिफिकेट

Asian Paints Dealership Ka Apply Process?

● सबसे पहले आपको Asian Paints कंपनी की वेबसाइट पर जाना है। लिंक नीचे दिया गया है।)

●Asian Paints कंपनी की वेबसाइट पर जाने के होम पेज पर ही आपको Contact Us का ऑप्शन मिलता है।

● यहाँ से आपको Asian Paints कंपनी को E-mail डालनी होती है।

● E-mail में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है

उसके इलावा यहां Name, Email Id, Mobile Number, Location, Address के साथ कंपनी को

एक मैसेज करना है। इसके बाद Asian Paints कंपनी आपके मोबाइल पर एक Interview लेती है उसके बाद

Asian Paints कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी Documents को देखती है

इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 5 से 7 हफ्तों का समय लगता है।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.