Muzaffarpur Job Camp 2023 : मुजफ्फरपुर में जिला नियोजनालय की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन
कराया जा रहा है. इस रोजगार मेले में मुजफ्फरपुर के स्नातक और MBA पास युवाओं को नौकरी का अवसर
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
मिलेगा। आपको बता दें कि यह Muzaffarpur Job Camp 2023 का आयोजन 20 March, 2023 को
आयोजित होगा और इसमें करीब 10 बेरोजगार युवाओं को रोजागर देने का लक्ष्य रखा गया है।
युवाओं को नौकरी का अवसर देगा मेला:
जिला नियोजन की ओर से आयोजित Muzaffarpur Job Camp 2023 में स्नातक और MBA पास युवा
शामिल होंगे. इस मेले में 18 से 40 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी अपने Documents के साथ
संयुक्त श्रम भवन, गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर में सुबह 10:30 AM बजे से शाम 04:30 PN बजे तक आ सकते हैं।
बता दें जिला नियोजन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी (Naukri) का अवसर देना है।
युवा ₹12000 तक कर सकते है कमाई:
मुजफ्फरपुर जिला नियोजन कार्यालय के अधिकारी शिखा राय ने बताया कि Pataliputra Auto Mobiles
Services, Patna के द्वारा कुल 10 पदों पर Sales Man पद पर भर्ती निकाली गई है. इस Muzaffarpur
Job Camp 2023 के माध्यम से युवाओं को स्नातक और MBA पास बेरोजगारों को ₹8000/- रुपये से लेकर
₹12000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। (Muzaffarpur Job Camp 2023).
NCS Portal Registration Link – Click Here
.