बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा इसबार के एडमिशन से पहले छात्रों का NAD में रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है
कॉलेजो में एडमिशन फि जमा करने के लिए NAD पर रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया गया हैं, जिन छात्रों का NAD पर रजिस्ट्रेशन नही तो वो नीचे दिए लिंक के माध्यम से कर लें NAD पर रजिस्ट्रेशन।
स्नातक एडमिशन इसबार ऑनलाइन माध्यम से होगा, छात्रों द्वारा एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के उपरांत मेरितलिस्ट में नाम आने का चयन किया जाता हैं
इसीलिए इसबार छात्रों को National Academic Depository के ऑफिसियल वेबसाइट पर NAD के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
डॉ. ललन झा, जो कि बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर हैं, द्वारा बताया गया कि इसबार स्नातक में एडमिशन लेने के लिए सभी विधार्थियो का NAD में रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया जा रहा हैं।
बता दें कि जब छात्र के द्वारा एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा तब NAD Registration Number की जरूरत नही परेगा लेकिन जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता हैं
NAD ID बनाने के लिए यहां करें अप्लाई
तब वैसे छात्रों को NAD Registration Number देना पड़ेगा क्योंकि बिना NAD रजिस्ट्रेशन के एडमिशन नही होगा इससे सम्बंधित सभी कॉलेजो को पत्र भेज दिया जाएगा।
बता दें कि जब छात्र NAD Registration Number दिखाएंगे तभी उनका एडमिशन के फीस को जमा किया जाएगा, NAD पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी चार्ज नही लगता,
NAD Registration होने से छात्रों को ही फायदा होगा ऐसा कहना है बिहार यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ ललन झा का, उन्होंने बताया कि छात्रों का NAD पर रजिस्ट्रेशन होने पर बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों के सर्टिफिकेट या डिग्री को NAD के वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
जिससे छात्र जब चाहे जहाँ से चाहे अपने डिग्री या सर्टिफिकेट को डाऊनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Online NAD ID कैसे बनाये, NAD ID बनाने के लिए यहां करें अप्लाई,
नियर न्यूज अब टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध हैं, जरूरी जानकारियों के लिए अभी हमारे साथ जुड़े :
फेसबुक पेज के लिए : यहां क्लिक करें
फेसबुक ग्रुप के लिए : यहां क्लिक करें