Merchant Navy Career Options : मर्चेंट नेवी भारी-भरकम Salary Package और बेहतरीन लाइफ
स्टाइल (Best Life Style) देने वाला फील्ड है, जहां समय (Time) को हफ्तों और महीनों में मापा जाता है –
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
दिनों में नहीं. इसका मतलब है लगातार On Duty होने बाद लंबी छुट्टी. समुद्र में करियर (Career At Sea)
बनाने के कई विकल्प हैं, लेकिन Merchant Navy एक ऐसा विकल्प है जहां काम के साथ जीवन का आनंद लेने
का अवसर (Chance To Enjoy Life) मिलता है. अगर आपको सागर (Sea) की उन लहरों को निहारना पसंद है
जो आसमान छूना चाहती हैं तो आप भी मर्चेंट नेवी से संबंधित कोई कोर्स पूरा कर करियर की ऊंचाइयों को छू
सकते हैं. Merchant Navy आपके लिए एक Best Career Option हो सकता है।
Merchant Navy में करियर:
आपको बताते चलें की बहुत कुछ ऑफर करता है. Job Novelty, दुनियाभर की यात्रा, हुनर, High Salary और
Best Life Style. ये कुछ ऐसी बातें हैं जो इस फील्ड में करियर बनाने के लिए युवाओं को आकर्षित करती है।
मर्चेंट नेवी क्या है?
बता दें की Commercial Shipping यानि टैंकर, बल्क कैरियर, फेरी, क्रूज जहाजों को लाने, ले जाने का काम
Merchant Navy करती है. एक जैसे नाम की वजह से कई बार लोग ‘Indian Navy’और ‘Merchant Navy’
के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आज जान लें कि Indian Navy और Merchant Navy में क्या अंतर है।
Indian Navy यानि भारतीय नौसेना हमारे देश की सुरक्षा करती है, जबकि Merchant Navy पूरी तरह से
कॉमर्शियल सेक्टर है जहां सरकारी और प्राइवेट कंपनियां काम करती हैं. Merchant Navy दुनिया के विशाल
समुद्री उद्योग (Mega Marine Industry) का हिस्सा है जो समुद्र और तट पर काम करने से संबंधित क्षेत्रों को
कवर करता है. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बढ़ने के कारण इस फील्ड में हमेशा योग्य प्रोफेशनल्स की Demand रहती है।
मर्चेंट नेवी में करियर स्कोप:
आपको बता दें की इस फील्ड में Young Professional के लिए कई Career Options हैं जो सुनहरे भविष्य की
गारंटी देते हैं. Merchant Navy का कोई कोर्स करने के बाद, उम्मीदवार चाहे तो देश-विदेश की Govt. और Pvt.
शिपिंग कंपनियों और पोर्ट एजेंसियों में जॉब (Naukri) कर सकता है. करियर की शुरुआत में मालवाहक जहाजों
में रोजगार मिलने की संभावना (Chances Of Getting Employment) अधिक होती है. दुनियाभर में शिपिंग
कंपनियों का बड़ा नेटवर्क है, इसलिए Merchant Navy में हमेशा Professional की मांग रहती है. इस फील्ड में
आप अपनी योग्यता के अनुसार Navigation Officer, Electrical Officer और Marine Engineer बन
सकते हैं. आमतौर पर प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से नौकरी आसानी से मिल जाती है।
कोर्स और योग्यता:
बता दें की Merchant Navy Course करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से
साइंस सब्जेक्ट्स (Physics, Chemistry & Maths) के साथ 12वीं यानि इंटर या समकक्ष परीक्षा कम से कम
60% मार्क्स से पास होना चाहिए. इसके अलावा कुछ अन्य शर्तों (Other Conditions) को भी पूरा करना
जरूरी है. उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा न्यूनतम यानि Minimum 17 साल और अधिकतम यानि Maximum
25 साल निर्धारित है. फिजिकल फिटनेस (Physical Fitness) के लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेना होगा।
बताते चलें कि जहां तक विज़न (Vision) की बात है तो उम्मीदवार की दोनों आंखों का विजन 6/6 होनी चाहिए.
कलर ब्लाइंड की स्थिति (Color Blind Condition) में उम्मीदवार अनफिट हो जाते हैं. हालांकि बीटेक इन मरीन
इंजीनियरिंग (BTech in Marine Engineering) वाले एप्लिकेंट्स (Applicants) को कुछ छूट दी जाती है।
Entrance Test, Screening Test, Written Test पास करने के बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है।
Merchant Navy में जॉब पर जाने से पहले कैंडिडेट्स को Short-Term Ship-Training Course पूरा करना
होता है. इस कोर्स में कैंडिडेट्स को समुद्री यात्रा की बेसिक सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग (Basic Safety Training) दी जाती
है. देश में कई ऐसे Private Institutes हैं जो मर्चेंट नेवी के लिए भी Training देते हैं और उम्मीदवारों को Jobs
के लिए तैयार करते हैं. कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी के लिए संस्थानों की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
टॉप संस्थान:
● TS Chanakya (Indian Maritime University, Navi Mumbai)
● Indian Maritime University, Chennai
● Marine Engineering and Research Institute, Kolkata
● Lal Bahadur Shastri College of Advanced Marine Time Studies and Research, Mumbai
● School of Seamanship and Nautical Technology, Tamil Nadu
● Marine Training Academy, Daman
● Institute of Marine Studies, Goa
● Kolkata Port Trust, Kolkata
मर्चेंट नेवी सैलरी पैकेज:
आपको बता दें की Career की शुरुआत में 60 से 80 हजार रुपये तक Monthly Salary मिलती है. देश में
किसी भी डेक कैडेट को औसतन 25 से 30 हजार रुपये मासिक और डेक ऑफिसर को लगभग 1.5 लाख रुपये
Monthly Salary मिलती है. अनुभवी उम्मीदवारों यानि Experienced Candidates का वेतन 55,000 रुपये
से 8 लाख रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है. Duty पर कई तरह की सुविधाएं मिलती है जिससे इनकी पूरी
Income बच जाती है. Merchant Navy प्रोफेशनल की इनकम पर कोई TAX नहीं लगाया जाता है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now